BCCI : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि उनसे भारत का अगला मुख्य कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदा कमिटमेंट्स के कारण इसे असंभव बता दिया. आईसीसी रिव्यू के साथ एक साक्षात्कार में पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय कोचिंग भूमिका निभाने के लिए उत्सुकता व्यक्त की, लेकिन स्वीकार किया कि वर्तमान में यह समय उनके लिए अनुकूल नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं. उन्होंने खुलासा किया कि भारत के हेड कोच बनने की नौकरी में उनकी रुचि जानने के लिए टूर्नामेंट के दौरान उनसे काफी बातचीत की गयी. आवेदन की अंतिम तिथि आईपीएल फाइनल के अगले दिन 27 मई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले बताया गया था कि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ दूसरे कार्यकाल की मांग नहीं करेंगे.
बीसीसीआई ने कहा है कि मुख्य कोच का पद जुलाई 2024 से शुरू होने वाले साढ़े तीन साल के कार्यकाल के लिए तीनों प्रारूपों को कवर करेगा.
पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की और वह भारत आने के लिए तैयार लग रहा था. उन्होंने कहा, मेरा परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह आईपीएल में मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल यहां आते हैं. मैंने अपने बेटे को इसके बारे में बताया. पोंटिंग ने बताया, मेरे बेटे ने कहा-पापा को भारतीय कोच की नौकरी की पेशकश की गई है’ और उसने कहा, ‘बस इसे स्वीकार कर लीजिए पापा, हम अगले कुछ वर्षों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे’. उन्होंने कहा, वे वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति को कितना पसंद करते हैं लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में पूरी तरह से फिट नहीं बैठता.
रिकी पोंटिंग का करियर
पोंटिंग, जिन्होंने अपने शानदार खेल करियर के दौरान टेस्ट में 41 सहित 71 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं, साथ ही साथ उन्होंने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को 2 वनडे विश्व कप भी जिताए हैं. वो भारत के मुख्य कोच की भूमिका के लिए काफी अनुकूल होते. 49 वर्षीय, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में वाशिंगटन फ्रीडम के मुख्य कोच भी हैं, को उनकी व्यावहारिक टिप्पणी और खेल को पढ़ने की क्षमता के लिए प्रशंसा मिलती रही है. वह अपने शानदार विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं और अक्सर क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी में बदलाव होने से पहले ही उनकी भविष्यवाणी कर देते हैं, ऐसा एक्सपर्ट्स बताते हैं.
पोंटिंग का आईपीएल कोचिंग में अनुभव
अपने प्रभावशाली कोचिंग बायोडाटा के बावजूद, जिसमें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ कार्यकाल शामिल है, पोंटिंग का मानना है कि भारत के मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए उनके लिए सही समय नहीं है. उम्मीद है कि बीसीसीआई को 27 मई की समय सीमा से पहले गौतम गंभीर सहित कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त होंगे.
Also Read: RR vs RCB, IPL 2024: आरसीबी की टीम फिर साबित हुई चोकर्स, अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी
IPL 2024: सुरक्षा चिंताओं के चलते आरसीबी ने आईपीएल एलिमिनेटर से पहले अभ्यास सत्र किया रद्द
जैसा कि क्रिकेट जगत भारत के अगले मुख्य कोच की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, अगर वह भविष्य में आवेदन करने का फैसला करते हैं, तो पोंटिंग का नाम निस्संदेह शीर्ष दावेदारों में होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो जस्टिन लैंगर और गौतम गंभीर जैसे लेजेंड्स भी इस कतार में खड़े हुए हैं.