Saturday, November 16, 2024
HomeSportsIPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई...

IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई

BCCI: IPL 2025 को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. खास बात ये है कि इस बार होने वाले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें  कई बड़े चहरे नीलाम होते हुए नजर आएंगे. इससे पहले एक खबर निकल के सामने आ रही है कि  बीसीसीआई को आईपीएल 2023 से बहुत ज्यादा अतिरिक्त कमाई हुई है. मन जा रहा है कि आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि बीसीसीआई को आईपीएल के एक सीजन से 5000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है. आईपीएल 2022 में जो सरप्लस 2300 करोड़ रुपये के आसपास था, वह अगले ही सीजन में दो गुने से ज्यादा हो गया. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है.

BCCI को साल 2023 में 5120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 5120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की. वहीं, आईपीएल 2022 से बोर्ड को 2367 करोड़ रुपये की बचत हुई थी, जो 116 फीसदी का इंक्रीमेंट है. वहीं, अगर साल दर साल बढ़त की बात करें तो इसमें 78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये रकम अब 11769 करोड़ रुपये पहुंच गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से नए मीडिया राइट्स और स्पॉन्सर डील्स के कारण हुई है, जो आईपीएल 2023 सत्र के साथ लागू हुए.

BCCI: मीडिया अधिकारों का बहुत बड़ा योगदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को मिली इस सफलता के पीछे मीडिया अधिकारों की आय का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जो पिछले वर्ष के 3,780 करोड़ रुपये से 131% बढ़कर 8,744 करोड़ रुपये हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 2023-2027 के आईपीएल चक्र के लिए 48,390 करोड़ रुपये की आकर्षक मीडिया राइट्स डील हासिल की, जिसमें डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये के टीवी राइट्स और वायकॉम 18 के जियो सिनेमा ने 23,758 करोड़ रुपये के डिजिटल राइट्स हासिल किए थे.

BCCI ने की अतिरिक्त कमाई

  • इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार BCCI को IPL 2023 से 5120 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई.
  • यह IPL 2022 की तुलना में हुई कमाई से 116 प्रतिशत ज्यादा है.
  • IPL 2022 से BCCI ने 2367 करोड़ रुपये कमाए थे.
  • वहीं IPL 2023 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कुल आय 11,769 करोड़ रही.
  • इस दौरान बीसीसीआई के खर्चों में भी इजाफा देखने को मिला है.
  • बीसीसीआई की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, खर्च भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6648 करोड़ रुपये हो गया है.
  • BCCI की कमाई में इजाफे का सबसे बड़ा कारण नए मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप डील है.

BCCI दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई दुनियाभर में सबसे ज्यादा पैसे कमाने और रखने वाला बोर्ड बन चुका है. वित्त वर्ष 2023 BCCI का बैंक बैलेंस 16,493.2 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल यह अमाउंट 10,991.29 करोड़ रुपये था. 2023 IPL सीजन के दौरान बोर्ड ने सेंट्रल पूल से फ्रेंचाइजी को पिछले साल की 2,205 करोड़ की तुलना में लगभग डबल अमाउंट 4,670 करोड़ रुपये बांटा है.

BCCI को WPL से हुई इतनी कमाई

आईपीएल के अलावा बीसीसीआई को महिला प्रीमियर लीग से भी कमाई हुई है. महिला प्रीमियर लीग से बीसीसीआई को 377 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. बोर्ड ने मीडिया अधिकार, फ्रेंचाइजी फीस और प्रयोजन के जरिए WPL से 636 करोड़ रुपये कमाए, जिससे लीग का कुल खर्च 259 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular