Tulsi Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. साधक इसकी सुबह-शाम पूजा करते हैं. इसके बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. माना जाता है कि, तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. हालांकि, इसका लाभ लेने के लिए तुलसी से जुड़े नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले ध्यान रखें कि घर में तुलसी का पौधा रखें तो इसके पास या इर्द-गिर्द कुछ पौधों को रखने से बचें. अब सवाल है कि आखिर तुलसी के पौधे के पास किन पौधों को नहीं रखना चाहिए? जीवन पर क्या हो सकते हैं परिणाम? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
तुलसी के पौधे पास भूलकर भी न रखें ये पौधे
शमी: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, तुलसी के पास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. यदि आपके घर ये दोनों पौधे लगे हैं, तो इनके बीच कम-से-कम 5 फीट का अंतर रखें. इससे नकारात्मक परिणामों से बचाव हो सकता है.
कैक्टस: घर को आकर्षक बनाने के लिए लोग कैक्टस के पौधे रख रहे हैं. शास्त्र बताते हैं कि, तुलसी के पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसे केतु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं. कोशिश तो ये करें कि कैक्टस के पौधे को घर के अंदर न ही रखें तो बेहतर है.
इन पौधों को भी न रखें: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास कभी भी कोई ऐसा पौधा न रखें, जिसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है, जिसे परिवार में लड़ाई-झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. दांपत्य जीवन तहस-नहस हो सकता है.
तुलसी रखने की सही दिशा: तुलसी को लगाने के लिए ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को बेहद शुभ माना गया है. साथ ही तुलसी का पौधा लगाने के लिए हमेशा ऐसे स्थान का चयन करें, जहां धूप आती हो. कभी भी तुलसी को अंधेरे स्थान पर न रखें. ऐसा करने से जातक को शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘दुख-दरिद्रता बाहर जाए-धन लक्ष्मी घर में आएं’, दिवाली के भोर महिलाएं क्यों पीटती हैं सूप? जानें इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़ें: तुलसी में मंजरी आ जाए तो क्या करें? कंफ्यूजन में हैं तो करें ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, उतर जाएगा कर्ज!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 08:15 IST