Wednesday, November 27, 2024
HomeEntertainmentBappi Lahiri Birthday: इस हॉलीवुड सिंगर से इंस्पायर होकर बप्‍पी लाहिड़ी को...

Bappi Lahiri Birthday: इस हॉलीवुड सिंगर से इंस्पायर होकर बप्‍पी लाहिड़ी को चढ़ा गोल्ड का शौक, किशोर कुमार से रखते हैं खास रिश्ता

Bappi Lahiri Birthday: भारतीय सिनेमा के एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर, जिन्होंने इंडस्ट्री में रॉक म्यूजिक और फॉस्ट संगीत की शुरुआत की. जिसने महज 3 साल की उम्र में तबला बजाना सीख लिया था. जी हां, हम यहां बात बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी की कर रहे हैं. बप्पी ने अपने करियर में लगभग 500 से अधिक गानों को कंपोज किया था. उनके बारे में यह बात भी जग जाहिर है कि उन्हें गोल्ड का कितना ज्यादा शौक था. आज 27 नवंबर को उनकी 72वीं बर्थ एनीवर्सरी है. इस खास मौके पर हम बताएंगे कि आखिर उन्हें गोल्ड का शौक कहां से चढ़ा था.

इस सिंगर की वजह से चढ़ा गोल्ड का शौक

बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर 1952 के दिन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. उनका असली नाम बप्पी नहीं अलोकेश था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें कई नाम से पहचान मिली, जिसमें से ‘डिस्को किंग’ और ‘गोल्ड मैन’ काफी चर्चित रहा. बप्पी लाहिड़ी हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को बहुत पसंद करते थे और वह एल्विस से ही इंस्पायर होकर गोल्ड के दीवाने बने थे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.’ बप्पी ने साल 2014 में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 चांदी है. 

बप्पी लाहिड़ी के करियर की शुरुआत

बप्पी लाहिड़ी ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘दादू (1974)’ से की, जिसके गीत लता मंगेशकर ने गाए थे. वही बप्पी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री साल 1973 में आई फिल्म ‘नन्हा शिकारी से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बप्पी लाहिड़ी को अपने करियर में असली पहचान 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में गाए अपने गीत ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ से मिली. इस गाने को एक और सिंगर ने अपनी आवाज दी थी, जिसका नाम विजय बेनेडिक्ट था.

किशोर कुमार से रखते थे खास रिश्ता

बप्पी लाहिड़ी के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के साथ बहुत ही खास रिश्ता रखते थे. दरअसल, किशाेर कुमार, बप्पी लाहिड़ी के मामा लगते थे. बप्पी लाहिड़ी ने किशोर दा के कई गाने कंपोज किए थे. मालूम हो कि किशोर कुमार का आखिरी गाना ‘गुरु गुरु’ भी बप्पी लाहिड़ी ने ही कंपोज किया था, जो फिल्म ‘वक्त की आवाज’ का हिस्सा है.

Also Read: Salim Khan Birthday: जब सलीम के एक फैसले ने बदल दी थी खान परिवार की जिंदगी, भाईजान भी नहीं करते थे बात


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular