Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessBank of Baroda FD Utsav: सुपर सीनियर सिटीजन्स पर बीओबी मेहरबान, 400...

Bank of Baroda FD Utsav: सुपर सीनियर सिटीजन्स पर बीओबी मेहरबान, 400 दिनों की एफडी पर सुपर से ऊपर रिटर्न

Bank of Baroda FD Utsav: सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) देश के सुपर सीनियर सिटीजन्स पर काफी मेहरबान हो गया है. हालांकि, वह सीनियर सिटीजन्स को भी खास तवज्जो दे रहा है. फेस्टिव सीजन के दौरान सीनियर सिटीजन्स और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा बीओबी एफडी उत्सव लेकर आया है, जिसमें सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर सुपर से भी ऊपर रिटर्न दिया जा रहा है. खास बात यह है कि यह सरकारी बैंक बीओबी डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को एसडीपी (सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान) के जरिए 3 से 5 साल के लिए मासिक डिपॉजिट पर लॉक-इन का बेनिफिट भी दे रहा है. आइए, जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को किस प्रकार से बेनिफिट दे रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की बीओबी उत्सव डिपॉजिट स्कीम

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन के साथ आम ग्राहकों के लिए बीओबी उत्सव डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है. बैंक की इस स्कीम में 400 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम भी शामिल है. इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को सालाना 7.30%, सीनियर सिटीजन को सालाना 7.80%, 80 साल और उससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजन को सालाना 7.90% और गैर-कॉलेबल डिपॉजिट पर सालाना 7.95% तक रिटर्न दिया जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की यह स्कीम 14 अक्टूबर, 2024 को शुरू की गई है और यह 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू है.

3 से 5 साल की अवधि के डिपॉजिट पर रिटर्न में बढ़ोतरी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फेस्टिव सीजन के दौरान 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दरों में 30 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. बैंक के इस कदम के बाद ग्राहकों को सालाना 6.50% से 6.80% तक रिटर्न मिलेगा. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद बीओबी एसडीपी (सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान) ग्राहकों को भी लाभ होगा, जो 3 से 5 साल की अवधि के लिए किए गए प्रत्येक मासिक योगदान पर उच्च ब्याज दरों को लॉक-इन कर सकते हैं.

हाईएस्ट रिटर्न हासिल करने का सुनहरा मौका

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबदत्त चंद ने कहा कि बीओबी फेस्टिव डिपॉजिट स्कीम ग्राहकों के लिए ब्याज दर चक्र में इस बिंदु पर हाईएस्ट रिटर्न हासिल करने का एक सुनहरा मौका है. इसके अलावा, 3 से 5 साल की श्रेणी में ब्याज दर वृद्धि के साथ हम दो अलग-अलग प्रकार के ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं. पहले वे, जो मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धी और सुनिश्चित रिटर्न की तलाश में हैं और दूसरे वे, जो बीओबी एसडीपी के माध्यम से हर महीने नियमित योगदान के माध्यम से अपनी बचत बढ़ाना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: गरुड़ कंस्ट्रक्शन का शेयर 10% से अधिक उछाल के साथ लिस्टेड, एनएसई में 105 रुपये पर खुला

बीओबी के फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिटर्न

  • 7 से 14 दिन की डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 4.25% और सीनियर सिटीजन को 4.75% रिटर्न
  • 15 से 45 दिन की डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 4.50% और सीनियर सिटीजन को 5% रिटर्न
  • 46 से 90 की डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 5.50% और सीनियर सिटीजन को 6% रिटर्न
  • 91 से 180 दिन की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 5.60% और सीनियर सिटीजन को 6.10% रिटर्न
  • 181 दिन से 210 की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 5.75% और सीनियर सिटीजन को 6.25% रिटर्न
  • 211 दिन से 270 दिन की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.25% और सीनियर सिटीजन को 6.75% रिटर्न
  • 271 दिन और उससे अधिक या 1 साल से कम की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7% रिटर्न
  • 1 साल की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.85% और सीनियर सिटीजन को 7.35% रिटर्न
  • 1 साल से 400 दिनों से अधिक की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% रिटर्न
  • 400 दिन से अधिक और 2 साल की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50%
  • 2 से अधिक और 3 साल तक की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 7.15% और सीनियर सिटीजन को 7.65% रिटर्न
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.80% और सीनियर सिटीजन को 7.40% रिटर्न
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7.50% रिटर्न
  • 10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) की डिपॉजिट पर आम ग्राहक को 6.25% और सीनियर सिटीजन को 6.75% रिटर्न

इसे भी पढ़ें: फर्जी तरीके से हासिल किया रिफंड तो पीछे पड़ जाएगा इनकम टैक्स, फिर बढ़ेगी परेशानी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular