Monday, November 18, 2024
HomeBusinessजान लें ये जरूरी खबर, जुलाई में कितने रहेगा Bank Holiday

जान लें ये जरूरी खबर, जुलाई में कितने रहेगा Bank Holiday

Bank Holiday: देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों से लेनदेन करने, चेक निकालने और बैंक से जुड़े अन्य काम करने वालों के लिए जरूरी खबर है. बैंकों में जुलाई 2024 के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में जान लेंगे, तो आपको दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी और प्राइवेट बैंकों में जुलाई 2024 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दिया है. आरबीआई की ओर जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जुलाई 2024 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

जुलाई 2024 में 12 दिन बंद रहेंगे Bank

आरबीआई की ओर से जुलाई 2024 के लिए जारी किए गए बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार जुलाई के महीने में पूरे भारत में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में क्षेत्रीय अवकाश, राज्यों के विशेष अवकाश, सामान्य तौर पर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को होने वाले साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. केंद्रीय बैंक हर महीने बैंक की छुट्टियों की एक सूची जारी करता है और ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों दिन बैंकों में अनावश्यक जाने से बचने के लिए सूची चेक कर लें.

और पढ़ें: Rules Change: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक खाता समेत बदल गए 5 नियम

Bank में छुट्टियां कैसे तय करता है आरबीआई

आरबीआई छुट्टियों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत करता है. इसमें रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, बैंकों के खाते बंद करने की छुट्टी और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां शामिल हैं. जून में सामान्य सप्ताह के अंत की छुट्टियों के अलावा बकरीद, महाराणा प्रताप जयंती जैसी छुट्टियों के कारण बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहे. ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी यह है कि ग्राहक छुट्टियों के दिनों में भी नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप्लिकेशन और बैंक वेबसाइटों के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना जारी रख सकते हैं.

और पढ़ें: LPG Gas Price: महंगाई से बड़ी राहत, 30 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

जुलाई 2024 में कितने दिर बंद रहेंगे Bank

  • 3 जुलाई: बेह दीनखलम (मेघालय)
  • 6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
  • 7 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 8 जुलाई: कांग (रथजात्रा) (मणिपुर)
  • 9 जुलाई: द्रुकपा त्से-जी (सिक्किम)
  • 13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्य)
  • 14 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
  • 17 जुलाई: मुहर्रम/आशूरा/उ तिरोत सिंग दिवस (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा)
  • 21 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्य)
  • 27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्य)
  • जुलाई 18: सप्ताहांत (सभी राज्य)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular