Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldBangladesh Protest: प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर किया हमला, बंगबंधु शेख मुजीबुर...

Bangladesh Protest: प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर किया हमला, बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को किया ध्वस्त

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में सारकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन ने देश भर में तबाही मचा दी है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ कर चली गईं हैं. शेख हसीना के इस्तीफे की खबर मिलते ही चार लाख से भी ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए हैं. भीड़ ने प्रधानमंत्री के आवास पर धावा बोल दिया है और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति को हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सेना बनाएगी अंतरिम सरकार, प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाने की अपील

कौन हैं शेख मुजीबुर रहमान

शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और शेख हसीना के पिता हैं. बांग्लादेश में मुजीबुर रहमान का कद उतना ही है जीतना भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का. उन्हें बांग्लादेश में राष्ट्रपिता और बंगबंधु के नाम से जाना जाता है. आज प्रदर्शनकारियों ने अपने देश के राष्ट्रपिता का अपमान करते हुए उनके मूर्ति पर हथौड़े से वार किया है.

यह भी पढ़ें Bangladesh Protests Live: बांग्लादेश में स्थिति बेहद तनावपूर्ण, दिल्ली पहुंचीं शेख हसीना, हिंडन एयरबेस पर विमान लैंड

यह भी जानें

प्रधानमंत्री आवास तक जाने वाले रास्ते को कंटीले तारों से घेर कर रखा गया था. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास के अंदर घुसकर तोड़ फोड़ की. बता दें कि अब तक हिंसा में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. सरकारी नौकरीयों में आरक्षण के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन ने आखिरकार शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular