Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldBangladesh Video : बदमाशों ने दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम फेंका,...

Bangladesh Video : बदमाशों ने दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम फेंका, मची अफरा-तफरी

Bangladesh Video : भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहार के दौरान यहां हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, राजधानी ढाका में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कुछ बदमाशों ने दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. यह घटना पुराने ढाका के टाटी बाजार इलाके की बताई जा रही है.

ढाका के टाटी बाजार इलाके में पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद जोरदार आवाज सुनाई दी. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना से जुड़ा एक वीडियो ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदू’ नाम के सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है. शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, धमाका टाटी बाजार स्थित पूजा मंडप में हुआ, जहां भव्य पूजा का आयोजन किया गया था.

Bangladesh Durga Puja : दुर्गा पूजा के मंच पर गाया इस्लामी गीत, हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश

इधर, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव में दुर्गा पूजा के मंच पर लोगों ने इस्लामी गीत गाया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार, लोगों के एक समूह ने खुद को एक सांस्कृतिक समूह का सदस्य बताया जो गुरुवार शाम चटगांव शहर के जेएम सेन हॉल में गाना चाहता था. पूजा समिति के एक सदस्य ने इसकी अनुमति दे दी. प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से खबर है कि समूह ने एक धर्मनिरपेक्ष गीत गाया, लेकिन दूसरा गीत इस्लामी था. इससे हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया.

Read Also : Durga Puja Holidays 2024: एक दिन और बढ़ाई गई दुर्गा पूजा की छुट्टी, हिंदुओं के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष भट्टाचार्य ने समाचार एजेंसी एएनआई से फोन पर बात की. उन्होंने मामले को लेकर बताया कि हम मेहमानों की अगवानी में व्यस्त थे. कुछ लोगों ने इस्लामी गीत गाना शुरू कर दिया. प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular