Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessBangladesh : बांग्लादेश के आंतरिक कलह से भारतीय बाजार को रत्ती भर...

Bangladesh : बांग्लादेश के आंतरिक कलह से भारतीय बाजार को रत्ती भर भी फर्क नहीं, एसएंडपी का बड़ा बयान

Bangladesh : सोमवार दोपहर को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर में दंगाइयों की भीड़ घुस गई, जिसके चलते उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इसी दौरान शेयर बाजार में मंदी का दौर भी आया. फिर भी आज एक अच्छी खबर सुनने को मिली है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global) ने कहा है कि पूरे वित्तीय वर्ष में बांग्लादेश से निर्यात में कमी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. इसकी वजह यह है कि भारत के पास माल निर्यात करने के लिए कई अन्य विकल्प मौजूद हैं. बांग्लादेश वर्तमान में 1971 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से सबसे गंभीर राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. जारी राजनीतिक उथल-पुथल ने बाजार में अस्थिरता पैदा कर दी है. सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच देश छोड़ दिया.

भारत के बाजार रहेंगे अप्रभावित

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए (S&P Global) सॉवरेन और इंटरनेशनल पब्लिक फाइनेंस रेटिंग्स के निदेशक एंड्रयू वुड ने एक वेबिनार में बताया कि एसएंडपी का अनुमान है कि बांग्लादेश में घरेलू मांग कमजोर बनी रहेगी और भारत सहित अन्य देशों से बांग्लादेश निर्यात को कम समर्थन मिल सकता है. वुड ने कहा कि बांग्लादेश के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार की तुलना में भारत के पास एक विविध निर्यात बाजार और बड़ा व्यापार वॉल्यूम है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार पर कोई सीधा प्रभाव वर्ष के लिए समग्र व्यापार स्थिति को बड़े रूप से प्रभावित करने की संभावना नहीं है. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का प्राथमिक व्यापारिक साझेदार है, जबकि भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.

Also Read : पाकिस्तान की तरह बर्बाद हो जाएगा बांग्लादेश? डॉलर की कमी से जूझ रहा खजाना

बांग्लादेश से यह सामान आयात करता है भारत

(Bangladesh) बांग्लादेश को भारत (India) के निर्यात का मूल्य वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 12.21 बिलियन डॉलर से घटकर वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 11 बिलियन डॉलर रह गया. भारत मुख्य रूप से बांग्लादेश को सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, चीनी, परिष्कृत पेट्रोलियम तेल, रसायन, कपास, लोहा और इस्पात तथा वाहन सहित विभिन्न उत्पाद बेचता है. इसके विपरीत, बांग्लादेश भारत से मछली, प्लास्टिक, चमड़ा और वस्त्र का भारी मात्रा में आयात करता है. सोमवार को संकट के जवाब में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की है कि जल्द एक अंतरिम सरकार देश का नियंत्रण संभालेगी.

Also Read : ओडिशा में बिक रहा यूपी का आलू, पंजाब से खरीदने की तैयारी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular