Wednesday, November 20, 2024
HomeWorldBangladesh Protest: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है. शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. इस बीच खबर है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार गुरुवार को शपथ ले सकती है. अंतरिम सरकार के कार्यवाहक के तौर पर यूनुस गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे. बांग्लादेश सेना के प्रमुख वकर उज जमान ने मोहम्मद यूनुस के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.

गुरुवार 8 बजे रात को शपथ लेंगे यूनुस- सेना प्रमुख
जनरल वकार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार गुरुवार को रात आठ बजे शपथ ले सकती है. उन्होंने कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को अर्थशास्त्री यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया था. इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना नौकरियों में आरक्षण से संबंधित विवाद को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थी.

मोहम्मद यूनुस ने लोगों से की शांति की अपील
इधर बांग्लादेश में लगातार हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए गए मोहम्मद यूनुस ने बुधवार को लोगों से शांति कायम करने और हर प्रकार की हिंसा से बचने की अपील की है. यूनुस ने लोगों से कहा है कि आइए इस नयी जीत का सर्वोत्तम उपयोग करें. हम अपनी किसी गलती की वजह से इस जीत को व्यर्थ न जाने दें. बता दें,यूनुस फिलहाल पेरिस में हैं उनके जल्द स्वदेश लौटने की संभावना है. उन्होंने लोगों से शांति बरतने और सभी तरह की हिंसा और नुकसान से बचने की अपील की है.

बता दें, सोमवार को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में अराजकता चरम पर पहुंच गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने या यातायात का प्रबंधन करने के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध नहीं हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ए के एम शाहीदुर रहमान को मौजूदा संकट से निपटने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस का शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया. उन्होंने पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य से धीरे-धीरे ड्यूटी पर लौटने और सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के काम में जुटने का आह्वान किया.

खालिदा जिया ने की रैली
अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद जेल से रिहा हुईं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने ढाका में अपनी पार्टी की एक विशाल रैली को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से देश के पुनर्निर्माण के लिए शांति की अपील की. जिया को हसीना के शासनकाल में 2018 में भ्रष्टाचार के आरोप में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष जिया ने कहा कि मुझे अब रिहा कर दिया गया है. मैं उन बहादुर लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो असंभव को संभव बनाने के लिए करो या मरो के संघर्ष में थे.

Also Read: Sheikh Hasina: फिनलैंड, रूस या UAE… कौन सा देश होगा शेख हसीना का अगला ठिकाना, जानिए क्या है प्लान

Olympics 2024: जानिए क्या है कुश्ती में वेट का खेल, क्यों घोषित हुई Vinesh Phogat, देखे वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular