Thursday, December 5, 2024
HomeWorldBangladesh News : आतंकी हमले से हिलेगा बांग्लादेश? इस देश की एडवाइजरी...

Bangladesh News : आतंकी हमले से हिलेगा बांग्लादेश? इस देश की एडवाइजरी के बाद बढ़ी टेंशन

Bangladesh News : क्या बांग्लादेश में आतंकी हमला हो सकता है? यह सवाल ब्रिटेन सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद उठ रहा है. ब्रिटेन ने बांग्लादेश के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि आतंकवादी हमले करने की कोशिश कर सकते हैं. लगातार हमले से देश हिल सकता है. ब्रिटेन के कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस यानी एफसीडीओ (FCDO) ने मंगलवार को एडवाइजरी को अपडेट किया है, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक इमारतें और राजनीतिक रैलियों से दूरी बनाने को कहा गया है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ ग्रुप ऐसे लोगों को निशाना बना सकते हैं, जिनके विचार और जीवनशैली इस्लाम के विपरीत हैं. अलर्ट में कहा गया है, ”अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के खिलाफ हमले हो सकते हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर भी हमले किए जा सकते हैं. प्रमुख शहरों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमले हो सकते हैं. एफसीडीओ ने जरूरी यात्रा को छोड़कर बाकी जगहों पर जाने से भी मना किया है.

Read Also : Bangladesh News: बांग्लादेश ने किया भारतीय उच्चायुक्त को तलब, असिस्टेंट हाई कमीशन में तोड़फोड़ का जताया विरोध

ब्रिटेन ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई

ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में मंगलवार को बांग्लादेश के हालात का मामला उठा. सांसदों ने दक्षिण एशियाई देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हाल ही में हुए हमलों पर चिंता जताई. अंतरिम सरकार द्वारा हिंदू संन्यासियों पर किए जा रहे अत्याचार पर चिंता जताई गई. लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर ने बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा के लिए ब्रिटिश संसद का तत्काल सत्र बुलाने की मांग की, जिस पर लंदन बारीकी से नजर रख रहा है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular