Wednesday, December 4, 2024
HomeWorldBangladesh News : बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन में हिंदू प्रदर्शनकारियों का तांडव,...

Bangladesh News : बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन में हिंदू प्रदर्शनकारियों का तांडव, विदेश मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया

Bangladesh News : हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को पिछले दिनों बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन सोमवार दोपहर को नियंत्रण से बाहर हो गया. प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए. वे अंदर घुस गए. तोड़फोड़ की और एक पोल से बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को उतार दिया. शाम को भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि घटना निंदनीय है. वहीं बांग्लादेश ने कहा कि यह हमला प्री-प्लान्ड लगता है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”अगरतला में बांग्लादेश के असिस्टेंट हाई कमीशन में सोमवार को हुई घुसपैठ की घटना बेहद दुखद है. किसी भी परिस्थिति में डिप्लोमेटिक और काउंसलर प्रॉपर्टी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. मंत्रालय ने कहा, ”सरकार नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन और देश में उनके असिस्टेंट हाई कमीशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है.”

हिंदू संघर्ष समिति ने किया असिस्टेंट हाई कमीशन में हंगामा

यह विरोध प्रदर्शन हिंदू संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. यह हंगामा तब हुआ जब प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अंदर बांग्लादेश के असिस्टेंट हाई कमिश्नर को ज्ञापन सौंप रहा था. बाद में शाम को एक बयान में, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा, “बांग्लादेश सरकार अगरतला में बांग्लादेश के असिस्टेंट हाई कमीशन के परिसर में हिंदू संघर्ष समिति के प्रदर्शनकारियों के एक बड़े ग्रुप द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन और हमले से चिंतित है. प्रदर्शनकारियों को “प्री-प्लान्ड” तरीके से मिशन के मेन गेट को तोड़कर परिसर में घुसने की अनुमति दी गई थी.”

Read Also : Bangladesh News : चिन्मय दास को जेल में देने गए थे दवा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा, ”हमले में, स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया और अंदर संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया.”


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular