Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthBangladesh Dengue News : बांग्लादेश में फैला डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे...

Bangladesh Dengue News : बांग्लादेश में फैला डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे के अंदर आठ लोगों की गई जान

Bangladesh Dengue News : बांग्लादेश में डेंगू ने अपना कहर बरपान शुरू कर दिया है, बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे के अंदर 1221 डेंगू संक्रमण के मामले सामने आए हैं. और इस साल एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड कायम किया है. यह संख्या रविवार को पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई. इसी अवधि के अंदर लगभग 8 लोगों की मृत्यु होने की भी खबर आई है, बांग्लादेश में पूरे साल में अभी तक डेंगू से मरने वालों की संख्या 158 हो चुकी है.

Bangladesh Dengue News : देश भर में डेंगू संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा केसेस

बांग्लादेशी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ताज संक्रमण के बड़े मामलों से देश में डेंगू के सभी केसेस की संख्या बढ़कर 29,786 हो गई है. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट की माने तो डेंगू के बढ़ते मामलों से सुरक्षा के लिए बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने और लार्वा रोधी अभियान चलाने के उपाय को और बेहतर किया है.

Bangladesh Dengue News : डेंगू के लक्षण

बारिश के सीजन में जून से लेकर सितंबर तक बांग्लादेश मैं डेंगू की समस्या रहती है बांग्लादेश मैं डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है इसके अतिरिक्त डेंगू एक वायरस बीमारी है जो ऐडिस (aedes) मच्छरों के दिन के वक्त काटने से फैलती है और इसके शुरुआती लक्षण बहुत ही सामान्य होते हैं जैसे कि बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द एवं त्वचा पर चकत्ते पड़ना.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular