Monday, November 18, 2024
HomeSportsBangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर

Bangladesh Crisis: नहीं जलाई गई है लिटन दास का घर

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण के विरोध में आम लोगों का प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते सोमवार को परिस्थितियों को बिगड़ता देख बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई. जिसके बाद देश में तख्तापलट हो गया है. जिसके बाद से बांग्लादेश से कई लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर जलाए जाने की खबरें भी तेजी से वायरल हुई थी. कहा जा रहा था कि आंदोलनकारियों ने लिटन दास के घर में आग लगा दी. अब खुद लिटन दास ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फेसबुक के पोस्ट शेयर करते हुए सभी को इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर जलाए जाने की तमाम खबरें झूठी हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Bangladesh Crisis: मैं और मेरा परिवार अब तक पूरी तरह सेफ हैं: लिटन दास

लिटन दास ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘प्यारे देशवासियो, मैं सभी को आदरपूर्वक एक बात बताना चाहता हूं. हाल ही में अलग-अलग मीडिया में हमारे घर पर हमले की खबर आई है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. इन अफवाहों को कोई नहीं सुनता. मैं और मेरा परिवार अब तक पूरी तरह सेफ हैं. मेरा मानना है कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है. अब हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए कि हम इस देश में धर्म, जाति से ऊपर उठकर एक साथ आगे बढ़ सकें.’

Bangladesh Crisis: मशरफे मुर्तजा का जलाया गया था घर

बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर पर हमला हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने मशरफे मुर्तजा के घर को आग के हवाले कर दिया था. दरअसल मशरफे मुर्तजा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के सांसद थे. इसी की चलते गुस्साई आवाम ने उनके पर हमला किया था.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular