Bade Miyan Chote Miyan OTT Release Date: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों में कोई कास प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिल्म को लेकर अक्षय और टाइगर ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब देखना है कि फिल्म ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करेगी.
बड़े मियां छोटे मियां इस ओटीटी पर हो रही रिलीज
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के दिन 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा इसमें फर्नीचरवाला, पृथ्वीराज सुकुमारन, रॉनित रॉय और मानुषी छिल्लर ने भी काम किया है. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून 2024 से स्ट्रीम होगी. 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मे 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब देखना है कि ओटीटी पर क्या ये कमाल दिखा पाती है या नहीं.
Bade Miyan Chote Miyan Review: कहानी में लॉजिक के अभाव में पर्दे पर मैजिक नहीं कर सकी बड़े मियां छोटे मियां
Bade Miyan Chote Miyan-Title Track: अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल, टाइटल ट्रैक सुन फैंस बोले- ये गाना दोस्ती और…
बड़े मियां छोटे मियां हिंदी इस फिल्म का है रीमेक
बड़े मियां छोटे मियां हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई थी. फिल्म साल 1998 में आई मूवी बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक है, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें अक्षय अगली बार फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय के अलावा पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील है. ये मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ भी इसी साल क्रिसमस 2024 वीकेंड पर रिलीज होगी.