Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBad Newz Box Office Collection: ओपनिंग डे पर इतना कमा सकती है...

Bad Newz Box Office Collection: ओपनिंग डे पर इतना कमा सकती है विक्की कौशल की फिल्म

Bad Newz Box Office Collection: करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. यह बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है और फिल्म के निर्माता इसका सीक्वल बैड न्यूज लेकर आए हैं. जबसे मूवी की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे ये सुर्खियों में बनी हुई है. इसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर आने के बाद से हर कोई फिल्म के बारे में बात कर रहा है. इसके गानों को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. विक्की के तौबा तौबा गाने ने लोगों का दिल जीत लिया और अब यह ट्रेंड कर रहा है. मोस्ट अवेटेड फिल्म 19 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज होगी.

बैड न्यूज इतने करोड़ का कर सकती है कलेक्शन?

जानम गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की शानदार केमिस्ट्री धमाल मचा रही है. दोनों बेहद डेशिंग लग रहे हैं. फिल्म की कहानी हेटेरो पेटरनल सुपरफेकंडेशन की दुनिया के बारे में है, जहां एक महिला प्रेग्नेंट हो जाती है और फिर पिता को लेकर कंफ्यूजन होता है. अब ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि मूवी कितना कमा सकती है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट है सबसे अमीर, नेटवर्थ जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Also Read- Bigg Boss OTT 3: क्या लव कटारिया हो जाएंगे घर से बेघर, घरवालों ने दिए इतने वोट्स

Also Read- OTT This Week: डर से थर-थर कांपने लगेंगे इस फिल्म को देखकर, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हो रहा रिलीज

डबल डिजिट में कमाई करेगी बैड न्यूज

उन्होंने लिखा, “#BadNewz में डबल डिजिट में ओपनिंग करने की क्षमता है… ट्रेलर ने काफी अच्छा काम किया, उसके बाद एक चार्टबस्टर #TaubaTauba एक और हिट ट्रैक भारत में 10 करोड़ की ओपनिंग सुनिश्चित करेगा. #VickyKaushal #TriptiDimri” बैड न्यूज का निर्माण खुद विक्की कौशल ने हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ किया है.

बैड न्यूज के बारे में अधिक जानकारी

बैड न्यूज में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के अलावा एमी विर्क अहम भूमिका में हैं. आनंद तिवारी की ओर से निर्देशित, बैड न्यूज का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी की ओर से किया गया है. म्यूजिक एल्बम का पहला गाना तौबा तौबा 2 जुलाई को रिलीज हुआ था. इसे करण औजला ने कंपोज, गाया और लिखा है, जबकि डांस मूव्स को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है. धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से अमेजन प्राइम की ओर से प्रस्तुत, बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

Also Read- Bad newz: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की पूल में रोमांटिक तस्वीर ने मचाया तहलका



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular