Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBad Newz Box Office Collection: चार तीन में घट गई विक्की कौशल...

Bad Newz Box Office Collection: चार तीन में घट गई विक्की कौशल की फिल्म की कमाई

Bad Newz Box Office Collection Day 4: ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और धीरे-धीरे ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी दर्शकों को हंसाने में कामयाब हुई. पहली बार तीनों स्क्रीन साथ में शेयर कर रहे हैं. रविवार को मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब मंडे टेस्ट में फिल्म सफल हुई या नहीं, ये आपको बताते हैं.

दुनियाभर में बजा बैड न्यूज का डंका

रोमांटिक कॉमेडी ‘बैड न्यूज’ आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित है. दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म के कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ है. मंडे को मूवी की कमाई में 68.6% की गिरावट दर्ज की गई. सैकनिल्क के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. पहले दिन फिल्म ने 8.62 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. अबतक फिल्म की टोटल कमाई 33.82 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, बॉलीवुडमूवीरिव्यू. कॉम के अनुसार, दुनियाभर में मूवी ने 55.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Also Read- Bad Newz Box Office Collection Day 3: बैड न्यूज के सामने फुस्स हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई

Also Read-Bad Newz Collection: बैड न्यूज ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन रहा कुछ ऐसा हाल

Also Read- Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, ओपनिंग डे पर छापे इतने करोड़

अक्षय कुमार की मूवी सरफिरा साबित हुई डिजास्‍टर

वहीं, अक्षय कुमार की मूवी सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. बैड न्यूज के रिलीज होने के बाद मूवी की हालत पस्त हो गई. सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने 11वें दिन करीब 0.25 करोड़ रुपये की कमाई की. अक्षय की एक और मूवी पर फ्लॉप होने का ठप्पा लग गया है. लगातार एक्टर की मूवीज सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले बड़े मियां छोटे मियां थियेटर में दर्शक जुटाने में नाकाम रही थी. वहीं, ओएमजी 2, सेल्फी, राम सेतु, रक्षा बंधन, बच्चन पांडे का भी हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल ही रहा था.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular