Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentBaba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के...

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पा-चप्पा पुलिस तैनात

Baba Siddique Murder: नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को देर रात गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी को से और पेट में करीब 2 और 3 गोलियां लगी थी. जिसके बाद उन्होंने लीलावती अस्पताल भी भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी की मौत से फिल्मी दुनिया में भी हड़कंप मच गया. जैसे ही सलमान खान को यह जानकारी मिली की बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है एक्टर ने बिग बॉस की शूटिंग बीच में छोड़कर अस्पताल की ओर भागे. लेकिन सलमान खान को रोक दिया गया. जैसे तैसे सलमान खान अंदर गए और जब बाहर निकले तो उनकी आंखें नम थी. इसके बाद सीधे सलमान खान कार में बैठकर निकल गए.

सलमान खान को पुलिस ने दी हिदायत

जब सलमान खान अस्पताल से बाहर आए तो पुलिस ने उन्हें हिदायत दी की वह पर ही रहें. लेकिन बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. क्योंकि बाबा सिद्दीकी के मौत के आरोपियों ने बताया कि वे लोग लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप के हैं.

Also Read: अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, प्यार में डूबी थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

पुलिस कर रही जांच

बाब सिद्दीकी की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सलमान खान को पुलिस ने घर पर ही रहने की सलाह दी है. साथ ही पुलिस सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की टाइट सिक्योरिटी कर दी है. पुलिस अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई है.

ये बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे लीलावती अस्पताल

याद दिला दें कि बाबा सिद्दीकी पर जब हमला हुआ तो उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जैसे ही बॉलीवुड सेलेब्स को इस बात की जानकारी मिली तो सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.

Also Read: फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी, सिर्फ 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular