Saturday, November 16, 2024
HomeBusiness70 साल के बुजुर्गों के हेल्थ की गारंटी है Ayushman Bharat स्कीम,...

70 साल के बुजुर्गों के हेल्थ की गारंटी है Ayushman Bharat स्कीम, ऐसे बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड

Ayushman Bharat: केंद्र सरकार ने 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम (एबी पीएम-जेएवाई) का विस्तार कर दिया है. सरकार के इस कदम के बाद सभी वरिष्ठ नागरिक देश के बड़े और मनपसंद अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलेश मुफ्त में इलाज करा सकते हैं. आयुष्मान भारत स्कीम बुजुर्गों के इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज है. सरकार ने बुजुर्गों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ इंश्योरेंस की गारंटी दे तो दी है, लेकिन वे आयुष्मान भारत का नया कार्ड बनाने के लिए कहां और कैसे आवेदन करेंगे? आइए, जानते हैं कि आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनेगा?

जो पहले से आयुष्मान भारत में कवर हैं उनका क्या

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पहले से कवर किए गए परिवारों में 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. हालांकि, इसमें शर्त यह है कि इस अतिरिक्त टॉप-अप कवर को परिवार में 70 साल से कम उम्र के सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप इंश्योरेंस कवरेज प्रदान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों का पूरक बीमा अन्य पारिवारिक सदस्यों के कवरेज से अलग होगा. इसके लिए उन्हें अलग से यूनिक कार्ड जारी किया जाएगा.

आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • पीएम-जेएवाई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उसके होम पेज पर AM I टैब पर क्लिक करें.
  • पर ‘# SETU पर खुद को रजिस्टर करें’ पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक यूजर को NHA’aSetu पोर्टल पर ले जाएगा.
  • अब खुद को पंजीकृत करना होगा.
  • आवेदक सभी अनिवार्य टैब भरकर और फिर सबमिट पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करेगा. सभी जरूरी जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेस होने के बाद अपना KYC करने के बाद अनुमोदन का इंतजार करना होगा.
  • एक बार कार्ड तैयार हो जाने और सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृत हो जाने पर लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकता है.
  • ‘आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें.
  • राज्य का चयन करें और अपना आधार कार्ड दर्ज करें, अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और ओटीपी से सत्यापित करें.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

आयुष्मान भारत स्कीम के फायदे

  • अस्पताल में भर्ती होने से पहले फ्री में मेडिकल टेस्ट, इलाज और परामर्श
  • फ्री में दवा और चिकित्सकीय वस्तुएं
  • गैर-गहन और आईसीयू सर्विस
  • क्लिनिकल और लैब टेस्ट
  • मेडिकल ट्रांसप्लांट सर्विस (जहां जरूरी हो)
  • आवास लाभ
  • खाद्य सेवाएं
  • इलाज के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएं
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक लगातार देखभाल

इसे भी पढ़ें: Confirm Train Ticket: फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए ऐसे कराएं ट्रेन का टिकट बुक, मिलेगी कन्फर्म सीट

आयुष्मान भारत की खासियत

  • नया यूनिक कार्ड: 70 साल और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत एक नया यूनिक कार्ड मिलेगा.
  • टॉप-अप कवरेज: आयुष्मान भारत में पहले से कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. यह टॉप-अप उनके लिए होगा और उन्हें इसे 70 वर्ष से कम आयु के परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा.
  • पारिवारिक कवरेज: वरिष्ठ नागरिक जो मौजूदा आयुष्मान भारत परिवार कवरेज का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें परिवार के आधार पर सालाना 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान किया जाएगा.
  • योजनाओं का विकल्प: वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनके पास या तो अपनी मौजूदा योजना जारी रखने या आयुष्मान भारत चुनने का विकल्प है.
  • निजी बीमा के साथ पात्रता: वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना द्वारा कवर किए गए हैं, वे भी आयुष्मान भारत से लाभ पाने के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें: एसबीआई की ये दो स्पेशल एफडी स्कीम्स बना रही करोड़पति, सीनियर सिटीजन को ज्यादा रिटर्न


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular