कुछ लोग लड्डू गोपाल की सेवा में पंचामृत और चरणामृत के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं. कहने को तो गलतियां सामान्य होती हैं लेकिन इससे लड्डू गोपाल नाराज हो सकते हैं.
Panchamrit & Charnamrit MIstakes : हिन्दू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी कि लड्डू गोपाल की प्रतिमा लगभग हर घरों में होती है. साथ ही उनकी पूजा और आराधना करना सभी को पसंद होता है. किसी बच्चे की भांति उनका ख्याल रखा जाता है, हर खाने पीने की चीज उन्हें दी जाती है. उन्हें स्नान कराना, कपड़े पहनाना, सुलाना और झूला झुलाना ये सारे काम बच्चों से लेकर बड़े तक सभी करते हैं. लेकिन कुछ लोग लड्डू गोपाल की सेवा में पंचामृत और चरणामृत के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं. कहने को तो गलतियां सामान्य होती हैं लेकिन इससे लड्डू गोपाल नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
इस तरह तैयार करें पंचामृत
लड्डू गोपाल के लिए पंचामृत बनाने के लिए हमेशा शुद्ध दही और दूध का उपयोग करें. साथ ही जिस दूध का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह ताजा और बिना पका होना चाहिए. वहीं कभी भी आप 2-3 दिन पुराने दही हा उपयोग ना करें. लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाने से पहले आसन पर बैठें और सौम्य भाव से उन्हें स्नान कराएं.
यह भी पढ़ें – पैरों के तलवे में बना है चक्र का निशान, कुंडली में राजयोग का है संकेत, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप!
शुद्ध जल से स्नान कराएं
पंचामृत के बाद लड्डू गोपाल को शुद्ध जल से स्नान कराएं और स्नान के बाद जो चरणामृत निकले उसे कहीं भी ना फेंक दें. आप चरणामृत और पंचामृत का सेवन कर सकते हैं. चरणामृत और पंचामृत यदि अधिक है और यह लोगों में बांट दें. ध्यान रहे चरणामृत को हमेशा हथेली को ज्ञान मुद्रा में करके ग्रहण करें.
यह भी पढ़ें – भूरी आंखों वाले होते हैं रचनात्मक, आंखों के 6 रंगों से पहचानें पर्सनालिटी, क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
चरणामृत का उपयोग
यदि पंचामृत या चरणामृत बच जाता है तो इसे हर किसी जगह पर ना फेंकें. कई बार लोग इसे किसी जानवर को देते हैं ऐसा आप भूल से भी ना करें. हालांकि आप इसे किसी गाय या उसके बछड़े को दे सकते हैं. वहीं ऐसा ना कर पाने की दशा में आप उसे किसी पवित्र स्थान या पेड़ की जड़ में डाल सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:47 IST