Trade : वाणिज्य मंत्रालय की रविवार को की गई घोषणा के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया इस नवंबर में अपने मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौते की शुरुआत की और अब इसे विस्तारित करने पर विचार कर रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) के संबंध में हाल ही में 19 से 22 अगस्त तक सिडनी में चर्चा हुई. दोनो देशों ने वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार, डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद, उत्पत्ति के नियम और कृषि-तकनीक सहित कई विषयों पर बातचीत की. मंत्रालय ने उल्लेख किया कि इन सभी क्षेत्रों में चर्चा काफी गहन थी.
नवम्बर में हो सकती है अगली वार्ता
मंत्रालय ने बताया कि अगली CECA वार्ता संभवतः नवंबर में होगी. राजेश अग्रवाल, जो मुख्य वार्ताकार हैं और वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव भी हैं, ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया. ऑस्ट्रेलियाई पक्ष की ओर से, मुख्य वार्ताकार और विदेश मामलों और व्यापार विभाग में प्रथम सहायक सचिव रवि केवलराम ने नेतृत्व किया. बैठक के दौरान उन्होंने एक-दूसरे के प्रस्तावों को समझने और अपने मतभेदों को दूर करने के लिए अच्छी बातचीत की. दोनों टीमों ने उचित समाधान खोजने के लिए बहुत प्रयास किए, खासकर कुछ मुश्किल घरेलू मुद्दों को देखते हुए जिनसे उन्हें निपटना है.
Also Read : Consumer Rights : जितना लिखा था उससे कम वजन में मिला सामान, तो ऐसे करें शिकायत
दोनों देशों का होएगा फायदा
घोषणा के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सुझाव दिया है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया (India – Australia) कृषि प्रौद्योगिकी फोरम (IAATF) की उद्घाटन बैठक 23 सितंबर को होगी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस नए फोरम की स्थापना कृषि और बागवानी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और सूचना साझा करके संबंधित क्षेत्रों में अवसरों की खोज करने के उद्देश्य से की गई है, जिससे पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को मजबूती मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख व्यापारिक मित्र है, जिसके बीच 2023-24 में लगभग 24 बिलियन डॉलर का व्यापार होने का अनुमान है. पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7.94 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था. ऑस्ट्रेलिया से उस साल 16.15 बिलियन डॉलर का सामान इंपोर्ट हुआ. कुल मिलाकर, 2021-22 में दोनों देशों के बीच लगभग 25 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ.
Also Read : Health Insurance : इन बीमारियों के इलाज में पैसे नही देता है हेल्थ इंश्योरेंस, काम आएगी जानकारी