Wednesday, October 30, 2024
HomeSportsभारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद...

भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में उनकी टीम की भारत से हार के बाद पहली बार उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था. भारत ने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर आठ के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद पर 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था. भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई और आखिर में वह चैंपियन बनने में सफल रहा.

भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी 3

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, कि भारत से हार के बाद शायद संन्यास का विचार मेरे मन में बैठ गया था. तब मैंने सोचा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का अंत है. वह वास्तव में भावनात्मक क्षण था. 2012 में अपने डेब्यू के बाद से वेड ने तीनों फॉर्मेट में 225 मैच खेलते हुए 4682 रन बनाए. वेड ने 36 टेस्ट, 97 ओडीआई और 92 टी20 मैच खेले हैं. कुल 5 शतक लगाने वाले वेड ने ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद टीम में अपना पदार्पण किया. वेड ने आईपीएल में भी हाथ आजमाया था.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले वेड ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में जोश इंगलिस के टीम में आने से वह अपने इस फैसले के प्रति अधिक दृढ़ हो गए थे। उन्होंने कहा कि यह जोश इंग्लिश के लिए टीम में जगह बनाने का सही मौका था. हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनो में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. वह निश्चित तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार था. वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और टीम को उसी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी.

बहरहाल संन्यास के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वेड को ऑस्ट्रेलियन टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त कर दिया गया है. नए किरदार में वे जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वेड ऑस्ट्रेलिया के घरेलू बिग बैश लीग में खेलते हुए जरूर दिखाई दे सकते हैं.

Gbgzlllbqai7B1T
भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी 4

आने वाले 22 नवंबर से भारत का 5 टेस्ट का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. भारतीय टीम अपनी घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से सीरीज में आखिरी मैच 1 नवंबर से खेलेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अगले 6 मैचों में से 4 में जीत की जरूरत है. कप्तान रोहित और कोच गंभीर के लिए ये काफी कठिन चुनौती होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular