Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionघर में चूहे और छछूंदर से हो चुके हैं परेशान? इनका घर...

घर में चूहे और छछूंदर से हो चुके हैं परेशान? इनका घर में आना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

हाइलाइट्स

आपके घर में चूहे आवाज करते हैं तो यह किसी अनहोनी घटना का संकेत देते हैं.चूहों का बार-बार आपकी चीजों का कुतरना आपके जीवन में सुख-समृद्धि में कमी आने का संकेत होता है.

Ghar me Chuhe Chhachhundar Aana Shubh-Ashubh : घरों में चूहे, छछूंदर, छिपकली या चींटी का होना आम बात है. लगभग हर कोई इनसे परेशान रहता है और इन्हें घर से बाहर निकालने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं. चीटियों को भगाने के लिए जहां कई प्रकार के स्प्रे और पाउडर का उपयोग किया जाता है. वहीं, चूहे और छछूंदर के लिए पिंजरा या दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. क्या आप जानते हैं घरों में रहने वाले चूहे और छछूंदर आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसा सकते हैं?

भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, घर में चूहे और छछूंदर आपको कई प्रकार के शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. ये आपको धन आने का संकेत देते हैं. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि यदि घर से निकलते समय यदि आपको चूहा दिखाई देता है तो यह अशुभ संकेत हैं. आइए जानते हैं वास्तु में बताए गए इनके संकेतों के बारे में.

यह भी पढ़ें – 99 प्रतिशत लोग पोछा लगाने में करते हैं 1 ही गलती, किस समय पोछा नहीं लगाना चाहिए? जानें वास्तु के नियम

चूहों के संकेत
-हिन्दू धर्म में चूहे को भगवान गणेश का वाहन माना गया है और इनका घरों में मिलना सामान्य बात है. लेकिन चूहों का घरों में लगातार बढ़ना या बड़े बिल बनाना अशुभ माना जाता है.

-वास्तु शस्त्र के ​अनुसार, यदि आपके घर में चूहे आवाज करते हैं तो यह किसी अनहोनी घटना का संकेत देते हैं.

-चूहों का बार-बार आपकी चीजों का कुतरना आपके जीवन में सुख-समृद्धि में कमी आने का संकेत होता है.

-यदि आप घर से निकल रहे हैं और आपको चूहा दिखाई देता है तो वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ संकेत माना गया है.

-ऐसा माना जाता है कि चूहों से परेशान होने पर आप उन्हें घर से बाहर कर सकते हैं, लेकिन मारना नहीं चाहिए. ऐसा करने से भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं.

छछूंदर आने के संकेत
-हिन्दू धर्म में छछूंदर को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और इसका घरों में होना शुभ संकेत माना जाता है.

-यदि शाम के समय छछूंदर आपके घर में प्रवेश करती है तो यह सुख-समृद्धि बढ़ने का संकेत होता है.

-यदि छछूंदर किसी व्यक्ति के चक्कर लगाती है तो यह उस व्यक्ति को भविष्य में किसी बड़े लाभ का संकेत है.

यह भी पढ़ें – आप भी भंडारे में खाते हैं खाना? प्रेमानंद महाराज से जानें ऐसा भोजन ग्रहण करें या नहीं? क्या है इसका तरीका

-वास्तु के ​अनुसार, यदि आपको दिवाली की रात छछूंदर दिखाई देती है तो यह आपकी किस्मत के दरवाजे खुलने का संकेत है.

-यदि आपके घर में छछूंदर है तो उसे कभी भूखा ना रखें, उसके लिए थोड़ा भोजन डालते रहें ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular