Thursday, November 21, 2024
HomeSportsAUS vs PAK: ‘टी20 सीरीज भी जीतेंगे’, रिजवान ने भरी हुंकार

AUS vs PAK: ‘टी20 सीरीज भी जीतेंगे’, रिजवान ने भरी हुंकार

AUS vs PAK: पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने का भरोसा है और वह घरेलू टीम पर वाइटवॉश करने पर निगाहें लगाये हैं. रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में हराकर सभी को हैरान कर दिया. मैच की पूर्व संध्या पर ड्रेसिंग रूम पेप टॉक में रिजवान ने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलती है तो उसके पास टी20 सीरीज में भी वाइटवॉश करने का पूरा मौका है.

प्रमुख खिलाड़ियों को दिया था आराम

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने पर्थ में निर्णायक वनडे में अपने पांच सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था. इस अहम मैच में खिलाड़ियों को आराम देने की पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने भी इस नतीजे पर निराशा व्यक्त की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज और पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी कह चुके हैं कि यह देखना निराशाजनक था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला को इतना प्रोमोट नहीं किया.

टी20 सीरीज भी जीत सकते हैं हम: रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी पेप टॉक में खिलाड़ियों से कहा कि हमने वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न मनाया, क्योंकि किसी ने भी ऑस्ट्रेलिया में हमारे जीतने की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन साथ ही सभी खिलाड़ियों को यह भी याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के दूत हैं और उन्हें दौरे पर हर वक्त उचित बर्ताव करना चाहिए. रिजवान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीतने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम दिखा सकें कि पाकिस्तान में क्या करने की क्षमता है. अब समय आ गया है जब टीम भविष्य में जिस भी देश का दौरा करे, वहां नये रिकॉर्ड बनाये.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular