Saturday, December 21, 2024
HomeSportsAUS vs IND: कब शुरू होगा पर्थ टेस्ट और कहां देख सकते...

AUS vs IND: कब शुरू होगा पर्थ टेस्ट और कहां देख सकते हैं लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में उतरेगी. इस मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि पर्थ के सभी मैच अब तक वाका की पिच पर खेले जाते थे, लेकिन अभी वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है तो ऑप्टस के इस खूबसूरत स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल कर मैच खेला जाएगा. भारत में यह मैच डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लाइव देखा जा सकता है. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे.

कितने बजे शुरू होगा मैच 

पर्थ टेस्ट के लिये टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 7.20 पर होगा.   

पहला सेशन- सुबह 7.50 से 9.50 तक चलेगा

—लंच ब्रेक के बाद—

दूसरा सेशन- सुबह 10.30 से 12.30 तक होगा

—टी ब्रेक के बाद—

तीसरा सेशन- दोपहर के बाद 12.50 से 2.50 तक होगा.

Optus stadium, perth.

स्वान नदी के किनारे बने इस खूबसूरत स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था. यह इस स्टेडियम पर खेला गया सबसे पहला टेस्ट मैच था. उस मैच में विराट कोहली ने शानदार 140 रन बनाए थे. हालांकि भारत वह मैच हार गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक 65000 की कुल दर्शक क्षमता वाले इस मैदान पर पहले टेस्ट मैच के लिए लगभग 1 लाख दर्शकों ने टिकट खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है. सीए का कहना है कि इस मैच के टिकट के दाम पिछले साल खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टेस्ट मैच से 150 प्रतिशत ज्यादा रहेंगे. इस मैच के लिए आप दिन का चुनाव करके क्रिकेट.कॉम.एयू पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं. इस मैच की सबसे सस्ती टिकट 30 ऑस्ट्रेलियन डॉलर है, जबकि सबसे महंगी टिकट 100 डॉलर तक है. 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए ‘बेहद अनलकी’ रहा यह अंपायर, रिकॉर्ड देखकर दंग रह जाएंगे 

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया:  पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

अन्य खिलाड़ी- स्कॉट बोलैंड, जोस इंग्लिश

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

अन्य खिलाड़ी- रोहित शर्मा (अनुपस्थित), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.

रिजर्व खिलाड़ी- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular