Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAugust 2024 Financial Horoscope: शेयर मार्केट में फायदा, बढ़ेंगे खर्चे, जानिए कैसा...

August 2024 Financial Horoscope: शेयर मार्केट में फायदा, बढ़ेंगे खर्चे, जानिए कैसा होगा अगस्‍त का पहला हफ्ता

August 2024 Financial Horoscope: अगस्‍त का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर इस महीने की बात करें तो जहां मेष राशि वालों के ल‍िए ये महीना शेयर बाजार से लाभ ला रहा है. वहीं म‍िथुन राश‍ि के जातकों के ल‍िए खर्चे बढ़ने जा रहे हैं. इसके साथ ही कर्क राशि के जा‍तकों की बात करें तो आपके ल‍िए धन को खूब आएगा, पर आपका खर्चा भी बढ़ेगा. प्रस‍िद्ध एस्‍ट्रोलॉजर प्रदूमन सूरी के अनुसार जानिए अगस्त महीना आपकी जेब के ल‍िए कैसा साबित होने वाला है.

मेष : यदि आप शेयर बाजार से संबंधित कोई काम करते हैं या शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो लाभ के योग बन रहे हैं. पहले से आर्थिक तंगी चल रही थी तो अब दूर होगी.

वृष : आपके पास धन आएगा अवश्य लेकिन उसको सही वित्तीय संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है. वित्तीय तौर पर खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हुए अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे.

मिथुन : आपके खर्चे अचानक से बढ़ जाएंगे. वे खर्चे किसी आवश्यक काम पर न होकर बेवजह के हो सकते हैं. कोई सम्पत्ति भी बेच सकते हैं. धैर्य बनाए रखने की जरूरत है, अन्यथा नुकसान ज्यादा हो सकता है.

कर्क : सातवें भाव के स्वामी शनि महाराज आठवें भाव में बने रहने से धन बराबर मात्रा में आएगा तो वहीं खर्चों में भी वृद्धि होगी. अब उनके बीच कैसा संतुलन बना कर रखते हैं, यही आप की वित्तीय स्थिति को दर्शाएगा.

सिंह : मंगल ग्रह आपके दशम भाव की स्थिति आपको नौकरी में बदलाव के बाद एक अच्छी नौकरी प्रदान कर सकती है. समय थोड़ा तनावपूर्ण रहने की संभावना है इसलिए इस दौरान कार्यस्थल पर मेहनत करते रहें.

कन्या : दूसरे भाव में केतु और अष्टम भाव में राहु की उपस्थिति विभिन्न प्रकार के खर्च में आपको उलझाए रखेगी जिससे आपके लिए वित्तीय संतुलन साधना लगभग मुश्किल होगा.

तुला : व्यापार में विस्तार के भी अच्छे योग बन सकते हैं. मीठी वाणी का संकल्प लेकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. सभी कार्य सिद्ध होने पर आप संतुष्ट नजर आएंगे.

वृश्चिक : नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. सरकारी नौकरी प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें भी आशातीत सफलता मिलेगी.

धनु : व्यापार में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए आपको सावधानी रखनी चाहिए और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए रास्तों का चयन करना चाहिए.

मकर : चुनौतियों से नहीं घबराएं. आप बड़े से बड़ा जोखिम उठाकर भी अपने व्यापार को और बेहतर तरीके से पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे. समय हर तरह से अच्छा है.

कुंभ : कार्यों में सफलता मिलेगी जिससे व्यापार में आशातीत वृद्धि होने के प्रबल संकेत मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग भी रहेगा जिससे आपका व्यापार और मजबूत रहेगा.

मीन : आप कुछ अनुभवी व्यक्तियों के संपर्क में आने से व्यापार में उन्नति होगी. व्यापार और करियर के क्षेत्र में आप गंभीर होकर प्रयास करेंगे सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

Tags: Astrology, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular