Wednesday, October 16, 2024
HomeEntertainmentAtul Parchure Death: अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन,...

Atul Parchure Death: अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन, द कपिल शर्मा शो में भी आ चुके हैं नजर  – Prabhat Khabar

Atul Parchure Death: जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन 14 अक्टूबर को उनका निधन हुआ. अतुल परचुरे को ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी मौजूदगी के लिए खास तौर पर जाना जाता था. उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

कैंसर से लड़ते हुए बिताए मुश्किल दिन

अतुल परचुरे ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैंसर के बारे में पता चलते ही इसे स्वीकार करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. उन्होंने कहा था, “मैं मानसिक रूप से तैयार था कि कुछ ठीक नहीं है.” परचुरे ने अपने कैंसर के इलाज के दौरान जिन कठिनाइयों का सामना किया, उसे साझा करते हुए बताया कि उन्हें काम न होने की वजह से कई रातों को नींद नहीं आई. उन्होंने कहा, “इनकम रुक गई थी और कैंसर के इलाज की लागत बहुत ज्यादा थी.” उन्होंने अपने इलाज में मेडिक्लेम की मदद को भी जरूरी बताया और कहा कि मेडिक्लेम और उनकी बचत ने उन्हें इस मुश्किल समय से निकलने में मदद की.

Atul parchure

कॉमेडी में अतुल परचुरे का योगदान

अतुल परचुरे ने टेलीविजन और फिल्मों, दोनों में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने आरकेलक्ष्मण की दुनिया, जागो मोहन प्यारे, यम हैं हम, बड़ी दूर से आए हैं और द कपिल शर्मा शो जैसे कई पॉपुलर कॉमेडी शोज में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जहां उनके ह्यूमर और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

पारिवारिक सपोर्ट ने बढ़ाई हिम्मत

अपने इंटरव्यू में अतुल परचुरे ने यह भी बताया था कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें कभी मरीज जैसा महसूस नहीं होने दिया. उनके परिवार का समर्थन और प्यार उन्हें इस कठिन लड़ाई में मजबूती देता रहा.

मनोरंजन जगत को मिली बड़ी क्षति

अतुल परचुरे के निधन से भारतीय मनोरंजन जगत को एक बड़ी क्षति हुई है. उनकी कॉमेडी और अभिनय ने न सिर्फ छोटे पर्दे पर, बल्कि फिल्मों में भी अपनी खास जगह बनाई. उन्होंने अपने जीवन में कई लोगों को हंसाया और हमेशा अपने काम से लोगों का दिल जीता.

अपने करियर के दौरान अतुल परचुरे ने हमें खूब हंसाया. वो हम सब के लिए एक इंस्पिरेशन है, प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि.

Also read:Remembering Guru Dutt: कमाल के कलाकार थे दत्त साहब, तो फिर आखिर क्यों 39 साल की उम्र में दी खुद की जान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular