Saturday, October 19, 2024
HomeReligionसावधान! भीषण गर्मी का बढ़ने वाला है प्रकोप, सूर्य द‍िखाएंगे प्रचंड अवतार,...

सावधान! भीषण गर्मी का बढ़ने वाला है प्रकोप, सूर्य द‍िखाएंगे प्रचंड अवतार, जानें कब से शुरू होंगे ‘नौतपा’

Nautapa 2024: हीट वेव और भीषण गर्मी ने अपना प्रचंड रूप द‍िखाना शुरू कर द‍िया है. देश के कई ह‍िस्‍सों में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है. गर्मी का कई जगह आलम ये है कि एसी-कूलर भी फेल नजर आ रहे हैं. लेकिन अगर आप अभी से ही ‘हाय गर्मी, उफ गर्मी’ कर रहे हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. आपको बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है. यानी अब गर्मी का और भी प्रचंड रूप देखने को म‍िलने वाला है. ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री ने बताया कि इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा. सूर्य 25 मई सुबह को 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के शुरू के 9 दिन सबसे अध‍िक गर्म होते हैं. इन 9 द‍िनों को ही ‘नौतपा’ कहते हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार मई के आखिरी सप्‍ताह में सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है. सूर्य की किरणें इन दिनों सीधे धरती पर पड़ती हैं. इसलिए गर्मी इन दिनों में सबसे अधिक होती है. नौतपा के दौरान सूर्यदेव अपनी प्रचंड मुद्रा में होते हैं इसलिए इस वक्त सभी को सूर्य की आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके परिवार के सभी लोग इस भीषण गर्मी के दौरान भी स्‍वस्‍थ रहते हैं.

ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री कहते हैं, ‘नौतपा के दौरान सूर्य की पूजा से जुड़े उपाय करने से आपको लाभ होता है और सुख समृद्धि बढ़ती है. इस दौरान जल, दही, दूध, नारियल पानी और ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए और साथ ही इन वस्‍तुओं का दान भी करना चाहिए. इस गर्मी का संबंध बारिश से भी होता है. कहा जाता है कि इन नौ दिनों में जितनी गर्मी पड़ेगी उतनी ही अच्छी बारिश भी होगी.

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 24:21 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular