Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentAtlee Movies: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक अतिथि की...

Atlee Movies: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक अतिथि की फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में आप ओटीटी पर उनकी कुछ फिल्मों को आज ही देख डालें. आइए बताते हैं इनके नाम.

Atlee Movies: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने के लिए मशहूर डायरेक्टर एटली इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म उन्हीं की साउथ सुपरहिट फिल्म तेरी का हिंदी रीमेक है. ऐसे में इस बेहतरीन स्टार कास्ट और एटली की कलाकारी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो इससे पहले आप एटली की कुछ और बेहतरीन फिल्मों को ओटीटी पर आज ही निपटा लें.

मर्सल

तलपति विजय और नित्या मेनन की फिल्म मार्शल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी इस फिल्म की कहानी एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर हत्या का आप लगता है और आखिर में ऐसा राज खुलता है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं

राजा रानी

राजा रानी फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के ईद गीत घूमती है जो एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते लेकिन उनकी शादी हो जाती है. हालांकि, वह कैसे एक दूसरे के करीब आते हैं और चीजों में बदलाव आता है, इसे जानने के लिए आपको हॉटस्टार पर राजा रानी को देखना होगा.

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिजील

तलपति विजय की बिजील की कहानी माइकल नाम के एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की हत्या के बाद महिला फुटबॉल टीम का कोच बनता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

थेरी

बेबी जॉन जिस साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है, वह फिल्म थेरी है. फिल्म में मुख्य भूमिका तलपति विजय निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी विजय नाम के एक डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने पास्ट की वजह से भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

जवान

एटली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, उनके साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी नजर आ रही हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read: Atlee: क्यों बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट हो रहीं एटली की फिल्में? बोले- मैंने उनसे शर्त लगा…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular