प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस कुछ देर में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता के इस सर्वोच्च पद पर विराजमान होंगे. पीएम मोदी आज शाम को सात बजकर 15 मिनट पर शपथ लेने जा रहे हैं. यह अपने आप में एतिहासिक पल है जब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद लगातार तीसरी बाद कोई पीएम पद पर काबिज होने जा रहे हैं. वहीं अगर ज्योतिषिय गणना के हिसाब से देखें तो पीएम मोदी की शपथ का समय सर्वश्रेष्ठ चुना गया है.
उज्जैन के जाने माने ज्योतिषी और श्री वेदांत एस्ट्रो के फाउंडर दुर्गेश तारे बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बेहद शुभ माने जाने वाले पुनर्वसु नक्षत्र में शपथ ले रहे हैं. यह नक्षत्र 8 जून को रात्रि 7 बजकर 41 मिनट से शुरू हुआ है और 9 जून को 8 बजकर 19 मिनट तक रहने वाला है. इसी दौरान पीएम मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे और उनके मंत्री भी शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट से बाहर होने पर अनुराग ठाकुर का आया रिएक्शन, बोले-बीजेपी से पांच बार सांसद…
तारे बताते हैं कि वृश्चिक राशि वाले पीएम मोदी सात बजकर 15 मिनट पर वृश्चिक लग्न में शपथ ले रहे हैं. यह स्थिर लग्न कहलाता है. यानि जो स्थाई रहें और बदलाव न हो. इस लग्न का स्वामी मंगल है. वहीं लग्न त्रिकोण में शुभ ग्रहों की युति है जो पीएम मोदी के लिए बेहद शुभ होने वाला है.
ज्योतिष के हिसाब से इस लग्न में केंद्र को शुक्र और ब्रहस्पति देख रहे हैं, सूर्य और बुध भी देख रहे हैं, इससे केंद्र बलवान होगा. लग्न का स्वामी छठे स्थान पर है इसलिए यह शत्रुओं को परास्त करेगा, और प्रतिद्वंद्वियों पर सवाल उठा देगा.
पंचम में राहु, चतुर्थ में शनि और छठे भाव में मंगल है तो जैसे ही शपथ लेंगे, संभावना है कि कोई निर्णायक फैसला भी ले लें. इस बार ग्रहों की चाल के हिसाब से पीएम मोदी की सरकार स्थिर रहेगी और पांच साल इस पर कोई आंच नहीं आने वाली. भाग्य स्थान नवम स्थान पर है, इसमें चंद्रमा बैठा है, ऐसे में अच्छी सोच और अच्छे मन से की जा रहीं चीजें देशहित को सर्वोपरि करते हुए होंगी. यह लग्न बेहद शक्तिशाली है जो देश के लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है.
ये भी पढ़ें
खुद मोदी जी का फोन आया कि आपको भी आना है शपथ समारोह में.. ढोल नगाड़े के साथ पहुंची किन्नर बोली..
Tags: Astrology, Oath Ceremony, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:03 IST