Friday, November 22, 2024
HomeReligionVastu Tips: घर में गलत जगह रखा कबाड़, कर देगा आपसी सम्बन्ध...

Vastu Tips: घर में गलत जगह रखा कबाड़, कर देगा आपसी सम्बन्ध खराब, जानें कहां रखना चाहिए घर का जंक

Vastu rules related to Junk : दैनिक जीवन में काम आने वाली कई ऐसी वस्तुएं ऐसी होती है, जो समय बीत जाने के बाद अनुपयोगी हो जाती है. ऐसी चीजों को आम भाषा में कबाड़ कहते हैं. जिसे ज्योतिष के अनुसार कभी भी घर में इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए. यदि किसी कारणवश घर में कबाड़ इकट्ठा हो जाए तो वास्तु के अनुसार उसे सही दिशा में ही रखना चाहिए, अन्यथा घर में रहने वाले लोगों को इससे होने वाले वास्तु दोष के कारण कई बड़ी परेशानियों को झेलना पड़ता है. वास्तु के अनुसार घर में रखे कबाड़ को जल्द से जल्द घर से बाहर निकाल देना चाहिए, वास्तु के अनुसार कबाड़ वाले कमरे में कभी भूलकर भी अपने जरूरी कागजात, धन, पूजा-पाठ की पवित्र चीजें कभी भूलकर नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कबाड़ को शनिवार अथवा अमावस्या के दिन घर से बाहर करना चाहिए. आइए जानते हैं कि कबाड़ को लेकर क्या कहता है वास्तु नियम?

Ashwini Nakshatra: बहुत दानवीर होते हैं इस नक्षत्र में जन्मे लोग, संगीत और कला के क्षेत्र में करते हैं नाम, जानिए इसके उपाय

  1. वास्तु के अनुसार कबाड़ को हमेशा घर के बाहर नैर्ऋत्य कोण में रखना चाहिए और कबाड़खाने के कमरे के आग्नेय, ईशान तथा दक्षिण दिशा में दरवाजा नहीं होना चाहिए.
  2. वास्तु के अनुसार कबाड़ कक्ष के दरवाजे का रंग काला होना चाहिए. कबाड़ कक्ष का द्वार लोहे अथवा टीन का बना होना चाहिए.
  3. कबाड़ कक्ष का द्वार हमेशा एक पल्ले का होना चाहिए. कबाड़ कक्ष की लंबाई व चौड़ाई बहुत कम होनी
    चाहिए.
  4. कबाड़ कक्ष के नीचे तहखाना नहीं होना चाहिए. कबाड़ कक्ष में पानी नहीं रखना चाहिए.
  5. वास्तु के अनुसार भूलकर भी ईशान कोण, पश्चिम, उत्तर, पूर्व, आग्नेय दिशा में नहीं रखना चाहिए.
  6. शास्त्रों में कार्तिक मास की अमावस्या से पहले चतुर्दशी के दिन घर का सारा कबाड़ निकालने का विधान है.
  7. वास्तु के अनुसार घर के घर की छत, छज्जे, या घर की कोठरी आदि में कबाड़ भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, अन्यथा घर के लोगों को अनावश्यक तनाव बना रहता है.
  8. वास्तु के अनुसार प्रतिदिन उपयोग में न आने वाले यानि कि खराब, भारी तथा लोहे का सामान जैसे चाकू, छूरियां, आदि अन्य औजार हमेशा कबाड़खाने में रखना चाहिए.
  9. वास्तु के अनुसार कबाड़खाने में महत्त्वपूर्ण कागजात, रुपये-पैसे आदि नहीं रखने चाहिए.
  10. वास्तु के अनुसर कभी भी कबाड़ वाले कमरे में कभी भी भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
  11. वास्तु के अनुसार बीमार व्यक्ति को कबाड़ से भरे कमरे में नहीं सुलाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर उस पर इलाज काम नहीं करता है.
  12. वास्तु के अनुसार कबाड़ वाले कमरे में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

कई बार कुछ लोग घर के कबाड़ को अपने मकान की बालकनी, छत या फिर बेसमेंट में रख देते हैं, जो वास्तु के अनुसार पूरी तरह से गलत है. वास्तु के अनुसार घर की छत, बालकनी आदि पर कबाड़ रखने पर वास्तु दोष पैदा होता है, जिसका नकारात्मक असर न सिर्फ उस घर में रहने वाले लोगों के व्यक्तिगत संबंधों बल्कि सेहत पर भी देखने को मिलता है. वास्तु के अनुसार कबाड़ से उत्पन्न वास्तु दोष के चलते ऐसे घरों के लोगों में अक्सर बेवजह की चीजों को लेकर मानसिक तनाव बना रहता है.

Tags: Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular