Monday, November 18, 2024
HomeReligionहमेशा रहते हैं बीमार? कुंडली में कमजोर तो नहीं ये ग्रह? धारण...

हमेशा रहते हैं बीमार? कुंडली में कमजोर तो नहीं ये ग्रह? धारण करें लहसुनिया रत्न, जानें किसके लिए शुभ

हाइलाइट्स

केतु ग्रह कमजोर है तो उस व्यक्ति को लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए.यह केतु के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है और सकारात्मकता को बढ़ाता है.

Who Can Wear Cats Eye Gemstone : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों का संबंध किसी ना किसी रत्न से होता है, इसलिए जब आप रत्न धारण करते हैं तो आपको उस ग्रह से लाभ मिलता है. ये रत्न आपको सकारात्मक परिणाम देते हैं, इन्हीं में से एक है लहसुनिया रत्न. इसका संबंध केतु ग्रह से माना जाता है और देखने में यह मटमैले चमकीले पत्थर की तरह नजर आता है. यह पीले, काले, सफेद और हरे रंग में भी पाया जाता है. क्या है इस रत्न का महत्व और किन लोगों को करना चाहिए धारण? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

लहसुनिया रत्न का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यदि किसी की कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है तो उस व्यक्ति को लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए. यह केतु के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है, साथ ही सकारात्मकता को बढ़ाने का काम करता है. इससे आपके जीवन में आने वाली या निहित परेशानियां दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें – किसी भी व्यक्ति के लिए आखिर गुरु की क्यों है जरूरत? सद्गुरु जग्गी वासुदेव से जानें इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब

किस राशि के लोगों को पहनना चाहिए?
यह रत्न केतु ग्रह से संबंधित है. ऐसे में ये रत्न उन लोगों के लिए फायदेमं​द होता है, जिनकी कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है. बता दें कि केतु जब कमजोर होता है तो आपके जीवन में कई सारी परेशानियां आती हैं. इसके अलावा यह रत्न वृषभ राशि, मकर राशि, तुला राशि, कुंभ राशि और मिथुन राशि के जातकों को धारण करना लाभप्रद होता है.

यह भी पढ़ें – 5 तरह की सामग्री का है विशेष महत्व, इस तरह सजाएं रक्षाबंधन पर तिलक की थाली, जानें किन चीजों का होना है जरूरी?

पहनने का महत्व
लहसुनिया रत्न आपको केतु के अशुभ प्रभावों से बचाता है. इसके अलावा यह रत्न स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है. इसे जब आप धारण करते हैं तो आपके स्वास्थ्य में सुधार होता है. यही नहीं, यह रत्न खास राशि वाले जातकों को आर्थिक लाभ भी प्रदान करता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular