Thursday, December 5, 2024
HomeReligionबनने जा रही हैं दुल्हन? अपनी राशि अनुसार चुनें लहंगा, कुंडली में...

बनने जा रही हैं दुल्हन? अपनी राशि अनुसार चुनें लहंगा, कुंडली में ग्रहों की मजबूत स्थिति से दांपत्य जीवन होगा सुखमय!

हाइलाइट्स

शादी अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है.शादी के लिए ब्राइडल लहंगा अपनी राशि के अनुसार ही चुनें.

Bridal Lehenga According to Zodiac Sign: किसी भी व्यक्ति के लिए शादी अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होता है. फिर चाहे बात लड़के की हो या लड़की की, दोनों के लिए यह स्पेशल दिन होता है. खासतौर पर एक लड़की अपनी शादी में सबसे खास दिखना चाहती है, इसलिए वह अपने लिए हर चीज बहुत ही सोच विचार कर लेती है. लेकिन आप भी अपनी शादी के लिए ब्राइडल लहंगा खरीदने जा रही हैं तो यहां बता दें कि इसे आप अपनी राशि के अनुसार ही चुनें. ऐसा करना आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है. आपके लिए कौन सा लहंगा होगा सही? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

मेष और वृश्चिक राशि
इन दोनों राशि वालों का स्वामी मंगल है और इसे लाल ग्रह भी कहा गया है जो कि ऊर्जा का कारक है. ऐसे में आपको गुलाबी, लाल या मेहरून रंग का ब्राइडल लहंगा चुनना चाहिए. यह आपके लिए लकी साबित होगा और इसका फायदा आपको मिलेगा.

यह भी पढ़ें – घर की किस दिशा में रखें डेकोरेटिव आइटम्स? कांच की वस्तुएं रखते हैं तो जान लें वास्तु के ये खास नियम, किससे है इसका संबंध

वृषभ और तुला राशि
इन दोनों राशियों का स्वामी शुक्र है और इसे भौतिक सु​ख सुविधाओं का दाता कहा गया है. इसलिए आपको गुलाबी, क्रीम कलर, पेस्टल ग्रीन रंग का ब्राइडल लहंगा चुनना चाहिए. इससे आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होगा.

मिथुन और कन्या राशि
इन दोनों राशियों के स्वामी बुध हैं और आपको हरा, लेमन कलर या फिर मस्टर्ड येलो कलर का लहंगा चुनना चाहिए. ऐसा करने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होगी और यह रंग आपके जीवन में भी नए रंग लाएंगे.

कर्क राशि
इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और वह शांति के कारक माने गए हैं. आपको पर्ल व्हाइट, सिल्वर, बॉटल ग्रीन, क्रीम कलर के लहंगा का चुनाव करना चाहिए. यह आप पर अच्छे भी लगेंगे और आपके जीवन में शांति भी बनाए रखेंगे.

सिंह राशि
इस राशि के स्वामी हैं सूर्य और वे ग्रहों के राजा भी कहे जाते हैं और लाल रंग इनसे जुड़ा है. इसलिए आपको डार्क लाल कलर या फिर गोल्डन और रॉयल पर्पल रंग का लहंगा पहनना चाहिए. यह आपके दिन को और भी खास बना देगा.

धनु और मीन राशि
इन दोनों राशियों के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और पीला रंग इनसे जुड़ा हुआ है. इसलिए आप पीले रंग का लहंगा पहनें. इसके अलावा आप गोल्डन, पेस्टल ग्रीन या चमकीले रंग के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं. इससे आपका वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.

यह भी पढ़ें – दोस्त, प्रेमी या रिश्तेदार किसी को भी उपहार में ना दें कांच से बनी चीजें, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र, क्यों माना गया है वर्जित

मकर और कुंभ राशि
इन दोनों ही राशि के स्वामी शनिदेव हैं. आप अपनी शादी के लिए इस खास दिन पर डार्क ब्राउन, पिंक, सिल्वर कलर के ब्राइडल लहंगे का चुनाव कर सकती हैं. ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपकी कई परेशानियां दूर होंगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Wedding Function


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular