Wednesday, December 18, 2024
HomeReligionLucky Vehicle Number: गाड़ी का नंबर देता है कामयाबी, अपनी डेट ऑफ...

Lucky Vehicle Number: गाड़ी का नंबर देता है कामयाबी, अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें आपके लिए कौनसा कलर लकी

Lucky Vehicle Number : आज के दौर में भागदौड़ भरी जिन्दगी में समय की कमी सबके पास है. हर व्यक्ति कम समय में अधिक कार्य करने की जुगत में रहता है. जिसने भी समय का महत्व समझा है, समय ने उसको महत्वपूर्ण बना दिया है. यदि आप कम समय में ज्यादा कार्य करना चाहते है तो सबसे पहले अपने समय का प्रबन्धन करें और दूसरी चीज आपके पास वाहन होना जरूरी है. वाहन चाहे दो पहिए का हो या फिर चार पहिए का. लेकिन जब आप वाहन खरीदने की सोचते है तो सबसे पहला सवाल मन में आता है कि किस रंग का वाहन लिया जाये और दूसरा सवाल उसका नम्बर क्या होना चाहिए. अंक ज्योतिष के अनुसार वाहन का नंबर किसी भी व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. वाहन का नंबर अगर वाहन के मालिक के लिए लकी होता है तो वाहन की उम्र अधिक होती है यानी वाहन का इंजन लंबे समय तक दुरूस्त रहता है. जरूरत के वक्त वाहन धोखा नहीं देता है और रख-रखाव में अधिक परेशानी नहीं आती है. इसके विपरीत अगर वाहन का नंबर अनलकी है तो वाहन में अक्सर खराबी आती रहती है. दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. इसलिए वाहन फस्ट हैंड खरीद रहें हों या सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय वाहन के नंबर का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Mobile Negative Energy: आप भी मोबाइल पर लगाते हैं बच्चों का स्टेटस? हो जाएं सावधान! जान लेंगे नुकसान तो फिर नहीं करेंगे गलती

आज हम आपको मूलांक और भाग्यांक एक के जातकों के बारे में बता रहे हैं कि गाड़ी खरीदते समय हमको अपने मूलांक के अनुसार कौन से नंबर और रंग की गाड़ी लेनी चाहिए और किन नंबर और रंग को हमें इग्नोर करना चाहिए.

मूलांक और भाग्यांक 1 : यदि आपका जन्म किसी भी माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आप-अपने वाहन के नम्बर का कुल योग 1, 4, व 7 रखना रखें एवं पीले, सुनहरे तथा हल्के रंग का वाहन खरीदना चाहिए. आप 6 व 8 नम्बर वाला वाहन न रखें तथा नीले, भूरे, बैगनी व काले रंग का वाहन कदापि न खरीदें वरना कोई हानि या दुर्घटना हो सकती है.अगर आप अपने मूलांक और भाग्ययांक के विपरीत नंबर और रंग के वाहन लेते हैं तो आप को मानसिक तनाव, एक्सीडेंट का खतरा, और वाहन में समय समय पर अचानक से ख़राबी आती रहेगी जिससे चोट का ख़तरा तो रहेगा साथ ही पैसों की बर्बादी होती रहेगी.

Tags: Ank Jyotish, Astrology


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular