ऋषिकेश: वास्तु शास्त्र में फिटकरी का विशेष महत्व है. इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और घर में सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है. फिटकरी का टुकड़ा घर के मुख्य द्वार पर रखने से बुरी नजर से बचाव होता है. इसे पानी में घोलकर घर में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और शांति बनी रहती है. साथ ही फिटकरी को सोते समय सिरहाने रखने से बुरे सपने नहीं आते और नींद अच्छी आती है. फिटकरी का प्रयोग घर के आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी लाभकारी माना गया है.
फिटकरी के उपाय
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश के स्थानीय निवासी ज्योतिषी अजय कोठारी ने बताया कि वास्तु शास्त्र में फिटकरी को नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने और घर में सुख-शांति बनाए रखने का एक प्रभावी उपाय माना गया है. फिटकरी का प्रयोग कई तरीकों से किया जा सकता है, जैसे कि इसे घर के मुख्य द्वार पर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी नजर का असर कम होता है. पानी में फिटकरी घोलकर घर में छिड़काव करने से वातावरण में शुद्धता आती है. आर्थिक समृद्धि के लिए भी फिटकरी का प्रयोग फायदेमंद माना गया है.
नजर दोष दूर करने के लिए फिटकरी
अजय कोठारी ने बताया कि नजर दोष दूर करने के लिए फिटकरी का उपयोग एक प्रभावी उपाय माना गया है. अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई हो, तो फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर उसे प्रभावित व्यक्ति के सिर से पैर तक घुमाएं. इसके बाद उस फिटकरी को बाथरूम में फ्लश कर दे ऐसा करने से नजर दोष समाप्त हो जाता है और व्यक्ति को राहत मिलती है. वहीं इसे गाड़ी में घुमाकर गाड़ी के नीचे रखे, ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए फिटकरी
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग वास्तु शास्त्र में एक प्रभावी उपाय माना गया है. इसके लिए आप एक सफेद कपड़े में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा बांधकर उसे अपनी तिजोरी, गल्ले, या पैसे रखने वाले स्थान पर रख सकते हैं. इससे धन की आवक में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. इसके अलावा, आप फिटकरी के टुकड़े को पानी में डालकर उस पानी का छिड़काव घर के मुख्य दरवाजे और कोनों में कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.