Rahu According Vastu: कभी भी जब कोई नया घर बनाता है तो वास्तु की बातों का बहुत ध्यान रखा जाता है. वैसे ही जब आप घर में नए सामान लाते हैं तो उस दौरान भी वास्तु का बहुत ध्यान रखा जाता है. मौजूदा समय में नवरात्रि चल रही है. नवरात्रि के बाद दिवाली आती है. ऐसे में इस दौरान लोग बहुत सारे नए सामानों की खरीदी करते हैं. अगर आप भी इन त्योहारों में घर के लिए नए सामान खरीद रहे हैं को कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है. दरअसल कुछ घरों में ऐसा देखा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामान बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में आपको वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रख लेना चाहिए. इसका फायदा देखने को मिल सकता है.
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स होते हैं खराब: अक्सर देखा गया है कि किसी के घर में बिजली के सामान बार-बार आते रहते हैं. क्योंकि वो जल्दी-जल्दी खराब होते रहते हैं. ऐसा देखने को मिलता है कि इंसान एक सामान लेकर आता नहीं है कि दूसरा कोई सामान खराब हो जाता है. कभी-कभी नया सामान ही ज्यादा समय तक नहीं चल पाता और खराब हो जाता है. ऐसे में इंसान को आर्थिक तकलीफों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपको इसे वास्तु शास्त्र के नजरिए से एक बार देखना चाहिए.
कंगाली ला देता है खराब राहु : वास्तु की मानें तो अगर किसी के घर में बार-बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो रहे होते हैं तो ऐसे में इसे वास्तु दोष माना जाता है. वास्तु की मानें तो इसका सीधा संबंध राहू के साख हो सकता है. अगर बार-बार ऐसा हो रहा है तो मतलब ये है कि आपकी कुंडली में राहु दोष हो सकता है. राहु की बुरी दशा होने पर ही ऐसा होता है. राहु की बुरी दशा आर्थिक तंगी लाती है और किसी ना किसी बहाने से इंसान के घर से पैसा निकलता ही रहता है और इंसान को धन संचित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. राहु का नकारात्मक प्रभाव ही बिजली के उपकरणों के बार-बार खराब होने की वजह बनता है.
Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!
राहु शांति के उपाय : वास्तु के मुताबिक, घर में बार-बार इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होना राहु की बुरी दशा का संकेत हो सकता है. राहु के नकारात्मक प्रभाव से घर में कलह हो सकती है और मां लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं. राहु दोष को कम करने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:
- हर शुक्रवार को 20-30 मीठी रोटियां बनाकर काले कुत्ते को खिलाएं.
- शिवलिंग पर जल और काले तिल चढ़ाएं.
- स्नान के बाद ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
- पानी में कुश डालकर स्नान करें.
- नीले रंग के कपड़े पहनें.
- शिव की नियमित पूजा करें और शिवपुराण का पाठ करें.
- शनिवार के दिन किसी मंदिर में बिजली का बल्ब या कोई काम का इलेक्ट्रॉनिक सामान दान करें.
- प्रतिदिन भगवान शिव को जल अर्पित करें और मंदिर में धूप जलाएं.
Tags: Astrology, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:58 IST