Mobile Number Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार हमारे मोबाइल फोन के नंबर में भी कई ऐसे अंकों के जोड़े हैं, जो व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समास्याएं पैदा करते हैं. आज हम मोबाइल नंबर में खराब अंकों के बारे में आपको बता रहे हैं कि कौन से अंक ऐसे हैं, जो हमें हमारे जीवन में तमाम तरह की समस्यायें और कष्ट देते हैं. हम काफी मेहनत करते हैं उसके बावजूद हमारे जीवन में तरक्की के बजाय हम समय के साथ पीछे की ओर चले जाते हैं. हमारे मोबाइल नंबर में जो अंक हैं, उनकी ऊर्जा हमारी जन्म तिथि, मूलांक, भाग्यांक से मैच नहीं होती. संभवतः मोबाइल नंबर का योग एकल संख्या में मूलांक और भाग्यांक का शत्रु अंक होता है. जो हमारा शत्रु अंक है, नया नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना होगा कि वो अंक उस मोबाइल नंबर में ना हों अथवा कम से कम हों, साथ ही उसका टोटल तो बिल्कुल भी शत्रु अंक ना हो.
यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा बीमार!
ऐसे अंकों के जोड़ देते हैं समस्या
मोबाइल नंबर के दस अंकों में अक्सर ऐसे अंक जोड़े में आ जाते हैं जो हमें गंभीर समस्या देते हैं, जैसे –
मोबाइल में अंक 18 या 81 का होना. किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 18 या 81 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातक की पत्नि की तबियत खराब रहती है.
केंद्र या राज्य सरकार से उसके लिए समस्या आती है. जॉब में स्थायित्व नहीं रहता, जल्दी-जल्दी बदलती रहती है. पिता और पुत्र के सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते, पिता से दूर होने या पिता की मृत्यु तक की स्थिति बनाता है.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!
मोबाइल में अंक 23 या 32 का होना
किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 23 या 32 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातक के अनेकों छिपे शत्रु होते हैं. पत्नि के होते हुए ऐसे जातक के अन्य सम्बन्ध भी होते हैं. ऐसे लोगों को घर से दूर रहना पसंद होता है. बच्चा होने में भी बहुत दिक्कत होती है और अक्सर ऐसे लोगों को संतान नहीं होती या बच्चों की वजह से इनका मन हमेशा ही अशांत रहता है.
Tags: Ank Jyotish, Astrology
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 08:25 IST