हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. एक ही राशि में जब दो ग्रह एक साथ आकर युति करते है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता हैं. एक ही राशि में जब दो ग्रहों की युति होती है तो इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभाव पड़ता है.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि साल 2025 में 13 फरवरी को शनि और सूर्य की युति कुंभ राशि में होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है, इसलिए जब भी ऐसे योग बनते हैं तब देश-दुनिया में अनचाहे बदलाव और दुर्घटनाएं होती हैं. तनाव, अशांति और डर का माहौल भी बनता है,लेकिन इसके बावजूद भी 3 राशि सिंह, मेष और वृष राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. इन दोनों ग्रहों की युति से इन 3 राशि के जातकों को लाभ होगा.
मेष राशि: शनि सूर्य की युति होने से मेष राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ होगा साथ ही संपत्ति का लाभ, कारोबार में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य में वृद्धि और रुके हुए सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. शनि सूर्य की युति मेष राशि में धन और आय के स्थान पर होगी जिस कारण मेष राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ होगा. इस दौरान जातकों को एक्सपोर्ट इंपोर्ट के कारोबार में विशेष तौर पर बढ़ोतरी मिलेगी. साथ ही शेयर बाजार और लॉटरी के कार्य में उम्मीद से अधिक धन प्राप्त होगा.
वृष राशि: शनि सूर्य की युति वृष राशि में करियर और कारोबार के स्थान पर होगी जिससे कारोबार में विशेष तौर पर बढ़ोतरी होगी, साथ ही करियर में वृद्धि होने का लाभ होगा. वृष राशि के जो जातक सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनकी तलाश खत्म हो सकती है. शनि सूर्य की युति से आपके करियर में वृद्धि होगी और कारोबार में कई गुना बढ़ोतरी होने का योग बनेगा.
सिंह राशि: शनि सूर्य की युति होने से सिंह राशि के जातकों को अपार धन और आय में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान सिंह राशि के जातक आध्यात्मिक यात्रा कर सकते हैं तो वहीं जातकों के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. सिंह राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और दांपत्य जीवन में आने वाली सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
Note: शनि और सूर्य की एक ही राशि में युति होने से राशियों को मिलने वाले लाभ की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.