देवघर: दो अक्टूबर यानी कल 2024 का अंतिम सूर्यग्रहण पड़ने जा रही है. सबसे खास बात ये कि कल ही पितृ अमावस्या भी है. पितृ अमावस्या के सूर्यग्रहण का व्यापक प्रभाव मनुष्य जीवन पर पड़ने वाला है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो यह ग्रहण कन्या राशि पर लगने वाला है, जहां पहले से ही केतु विराजमान हैं. यूं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन खासकर तीन राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण ज्यादातर राशि वालों के लिए नकारात्मक ही रहने वाला है, क्योंकि कन्या राशि पर ग्रहण लगने जा रहा है, जहां केतु पहले से ही विराजमान हैं. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है, जिस कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा.
ये तीन राशि वाले रहें सावधान
कर्क: इस राशि के जातकों के ऊपर सूर्यग्रहण का प्रभाव नकारात्मक पड़ने वाला है. ग्रहण के समय घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकलें. ग्रहण काल में किसी को भी पैसा उधार न दें. वाद विवाद से बिल्कुल दूर रहने की कोशिश करें. छोटे-छोटे काम में भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है. आत्मविश्वास में कमी नजर आएगी. धन हानि के संकेत नजर आ रहे हैं.
तुला: इस राशि के जातकों के ऊपर भी सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आमदनी से ज्यादा खर्च होने वाला है. लगातार छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न होंगी, जिसकी वजह से मन काफी परेशान होगा. ग्रहण काल में पैसे के लेनदेन से बचें. ग्रहण काल में घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें. दुर्घटना के योग भी बन रहे हैं. करियर पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. तनाव लेने से बचें.
मकर: इस राशि के जातकों के ऊपर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने में काफी समस्या उत्पन्न होने वाली है. धन हानि के प्रबल योग बन रहे हैं. शत्रु आप पर हावी होते हुए नजर आएंगे. किसी भी बात-विवाद में बिल्कुल ना पड़ें. पारिवारिक कलह बढ़ सकती है. व्यापार में घाटा हो सकता है, इसलिए मन चिड़चिड़ापन भी हो सकता है. अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें.
जानिए ग्रहण का समय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 13 मिनट पर होने वाली है और समापन भोर में 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Surya Grahan
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 15:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.