हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग होता हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फल मिलता हैं जबकि कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर और दिसंबर 2024 का महीना कुछ राशियों के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. अब से ठीक 28 घंटे बाद ‘ग्रहों के स्वामी’ सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस गोचर का कुछ राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस दौरान जातकों को विवाह संबंधी समस्याएं, वैवाहिक संबंधों में खींचतान, आकस्मिक चोट लगना या आकस्मिक रूप से बीमार होना पड़ सकता हैं.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि ‘ग्रहों के स्वामी’ सूर्य देव 16 नवंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य तुला राशि से निकलकर 16 नवंबर की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे, और दिसंबर मध्य तक इसी राशि में रहेंगे. ज्योतिषी गणना के अनुसार सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से मिथुन, धनु और सिंह राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
मिथुन राशि: सूर्य देव का वृश्चिक राशि में गोचर मिथुन राशि से षष्ठ भाव में होने से जातकों को शारीरिक समस्याएं होने का योग बनेगा. इस समय मिथुन राशि के जातकों को को पेट संबंधी समस्याएं या चोट लगने का खतरा बना रहेगा.
धनु राशि: सूर्य ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. धनु राशि के जातकों को इस दौरान आकस्मिक खर्च और बिना किसी कार्य के धन खर्च करना पड़ सकता है. धनु राशि के जो जातक छात्र हैं उन्हें वित्तीय घाटा या अचानक बेवजह पैसा खर्च करना पड़ सकता है. जिससे आपको मानसिक और धन संबंधी समस्याओं का सामना करना होगा.
सिंह राशि: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों को लाभ देगा लेकिन सूर्य का गोचर केंद्र में माता के स्थान पर होने से माता को शारीरिक समस्याएं होने का योग बनेगा. इस दौरान सिंह राशि के जातकों की माता की आंखों में समस्या बढ़ सकती है.
उपाय: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि मिथुन, धनु और सिंह राशि के जातकों का सूर्य गोचर के दौरान आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना सबसे अधिक लाभकारी रहेगा. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ रोजाना करने से आप पर आने वाला संकट दूर होगा और सूर्य देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. वहीं जातकों को रोज ऊषा काल के तांबे के पात्र से सूर्य को जल देना चाहिए.
Note: सूर्य देव के वृश्चिक राशि में प्रवेश होने से राशियों को मिलने वाले नुकसान की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.