Saturday, November 23, 2024
HomeReligionवृश्चिक राशि में 16 नवंबर को सूर्य-बुध की युति...5 राशियों की चमकेगी...

वृश्चिक राशि में 16 नवंबर को सूर्य-बुध की युति…5 राशियों की चमकेगी फूटी किस्मत, हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें सब

हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश-दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फल प्राप्त होता हैं तो कुछ राशियों को नकारात्मक फल मिलता हैं.

नवंबर 2024 का महीना कुछ राशियों के जातकों के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है. ‘ग्रहों के स्वामी’ सूर्य देव मंगल की राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों का अच्छा समय शुरू होंगा. सूर्य ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से जातकों को धन-संपत्ति, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, व्यापार में वृद्धि, नौकरी में पदोन्नति, विदेश यात्रा, सभी रोगों से छुटकारा, विदेश में नौकरी आदि लाभ मिलेंगे. इस गोचर के शुभ प्रभाव से ये राशियां इस साल के अंत तक आर्थिक उन्नति प्राप्त कर सकती हैं. आइए हरिद्वार के ज्योतिषी से जानते हैं कि साल के अंत में सूर्य का गोचर किन राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा.

हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि ‘ग्रहों के स्वामी’ सूर्य ग्रह 16 नवंबर की सुबह 7:16 मिनट पर मंगल की राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह इस दौरान वृश्चिक राशि में बुध के साथ युति करके बुधादित्‍य राजयोग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने पर कुंभ, मकर, कर्क, वृश्चिक और तुला राशि के जातकों को धन का लाभ, नौकरी में प्रमोशन, कारोबार में बढ़ोतरी, मान सम्मान की बढ़ोतरी, सभी रोगों से मुक्ति आदि की प्राप्ति होगी.

इन राशि के जातकों को होगा लाभ 
कुंभ राशि: सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होने से कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक रूप से लाभ होगा. कुंभ राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि होगी. जो जातक नौकरी की तैयारी में लगे है उन्हें इस दौरान नई खुशखबरी मिल सकती हैं. साथ ही परिवार में सुख, शांति और खुशहाली बनी रहेगी.

मकर राशि: मकर राशि के स्वामी शनि ग्रह है. सूर्य और बुध ग्रह की युति से मकर राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा, जमीन और मकान की पखरीदारी का योग भी इस दौरान बनेगा. मकर राशि के लिए सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर बेहद ही लाभकारी रहने वाला है. मकर राशि के जातकों को इस दौरान अपनी माता से विशेष लाभ मिलेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के स्वामी चंद्र ग्रह है. सूर्य के गोचर से कर्क राशि के जातकों को धन संपत्ति, व्यापार आदि में लाभ होगा. ज्योतिषी गणना के अनुसार कर्क राशि के जातकों द्वारा उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने का योग बनेगा. कर्क राशि के जातकों को इस दौरान आर्थिक रूप से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रह 16 नवंबर की सुबह 7:16 पर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. वृश्चिक राशि के लग्न भाव में सूर्य ग्रह का यह गोचर होगा जिससे वृश्चिक राशि को सभी शारीरिक रोगों से छुटकारा मिलने का योग रहेगा. सूर्य के गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के कारोबार में वृद्धि होगी और रुके हुए सभी कार्य पूर्ण हो सकते है. यदि इस दौरान किसी नए कार्य को करने का सोच रहे है तो उसमें भी आपको सफलता हाथ लगेगी.

तुला राशि: सूर्य देव तुला राशि के धन और वाणी के स्थान पर संचरण करेंगे जिस कारण तुला राशि के जातकों को धन संबंधी लाभ मिलेगा. तुला राशि के जातकों के राजनैतिक करियर में बढ़ोतरी होगी. साथ ही वाणी मधुर होने से लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा.

Note: सूर्य देव के वृश्चिक राशि में गोचर होने से राशियों को मिलने वाले लाभ की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular