01
धन, वैभव, संपदा, भोग-विलास के स्वामी ग्रह शुक्र अगर कुंडली में मजबूत स्थिति में हों तो जातक को हर सुख की प्राप्ति होती है. वहीं, शुक्र का गोचर भी बड़ा प्रभावी होता है. शुक्र जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो निश्चित तौर पर किसी न किसी राशि के जीवन में चमक ला ही देते हैं. शुक्र अचानक धन लाभ भी करा देते हैं. कुछ ऐसा ही दिसंबर माह के अंत में होने जा रहा है. खास बात ये कि इस बार शुक्र राशि बदलकर शनि के घर में प्रवेश करने वाले हैं. जहां एक महीने तक वह शनि के साथ ही रहेंगे. शनि और शुक्र दोनों मित्र माने गए हैं.