अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2025 में एक साथ कई बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. अगले साल राहु, शनि, मंगल, गुरु और केतु सभी बड़े ग्रह का गोचर हो रहा है. शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. शनिदेव साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे और यह शुभ स्थिति बनेगी.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में शनि के गोचर करने से कई राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है तो कई राशि को सावधान रहने की जरूरत है लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है. जिसमें कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के जातक शामिल हैं. गौरतलब है कि होली 2025 में 14 मार्च को है.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. जातकों के सपने साकार होंगे, करियर में उन्नति और व्यक्तिगत विकास होगा, प्रिय जनों के साथ गहरे भावनात्मक संबंध का अनुभव होगा. शनिदेव की कृपा से रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा.
मकर राशि: शनिदेव के मीन राशि में गोचर से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. जिससे इन राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. साल 2025 में छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे .जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी, व्यापार में वृद्धि होगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों का आध्यात्मिक क्षेत्र में विकास होगा, कार्य स्थल में सफलता मिलेगी, विवाह संबंधित परेशानियां दूर होगी, लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, करियर में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातक के लिए शानदार समय रहेगा. करियर में उन्नति के लिए अच्छा समय होगा. जातकों के जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर होंगे. कामकाज से लेकर निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. इसके अलावा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.