Saturday, November 16, 2024
HomeReligionआज मनाई जा रही सावन विनायक चतुर्थी, बप्पा के समक्ष जलाएं पंचमुखी...

आज मनाई जा रही सावन विनायक चतुर्थी, बप्पा के समक्ष जलाएं पंचमुखी दीया, खुलेंगी धनदात्री दिशाएं, होगा धन लाभ!

हाइलाइट्स

सावन विनायक चतुर्थी आज यानी 8 अगस्त, दिन गुरुवार को मनाई जा रही है.सावन की विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के समक्ष पंचमुखी दीया जलाते हैं.

Vinayak Chaturthi August 2024 : भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है और वे विघ्नहर्ता भी हैं. हर महीने में आने वाली चतुर्थी को उनकी पूजा विशेष रूप से की जाती है. वहीं सावन महीने में आने वाली विनायक चतुर्थी को खास माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखने के साथ ही बप्पा की पूरे मन और विधि विधान से पूजा करता है, उस पर भगवान गणेश के साथ भोलेनाथ की कृपा भी बरसती है. सावन विनायक चतुर्थी आज यानी 8 अगस्त, दिन गुरुवार को मनाई जा रही है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, सावन की विनायक चतुर्थी के दिन यदि आप भगवान गणेश के समक्ष पंचमुखी दीया जलाते हैं तो आपकी जिंदगी से अंधेरा दूर हो सकता है. आइए जानते हैं इस दीये को जलाने से होने वाले फायदों के बारे में.

1. धनदात्री दिशाएं खुलती हैं
ऐसी मान्यता है कि सावन की विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के सामने पंचमुखी दीया जलाने से घर में धनदात्री की पांच दिशाएं खुल जाती हैं. जब ये दिशाएं खुलती हैं तो घर से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती हैं क्योंकि इन दिशाओं के खुलने का शुभ प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें – कुबेर देवता आप से हैं नाराज? कैसे पहचानें? उनकी नाराजगी के मिलते हैं कुछ खास संकेत, इन्हें न करें नजरअंदाज

2. कर्ज और तंगी से छुटकारा
यदि आपके घर में धन का अभाव है या पैसों की तंगी लगातार बनी रहती है. कर्ज के बोझ तले दबे हैं या बिना कारण ही अधिक खर्च हो रहा है. ऐसे में आपको विनायक चतुर्थी पर पंचमुखी ​दीया जलाने से निश्चित ही लाभ मिलेगा. आपके पास पैसा बचना शुरू होगा और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें – पितृ और कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति, नाग पंचमी पर जलाएं इस तेल का दीया, पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

3. सुख-समृद्धि का वास
जब आप विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश के आगे पंचमुखी दीया जलाते हैं तो आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आपके घर से नकारात्मकता खत्म होना शुरू होती है और सकारात्मक महौल बनता है. यह दीया कलावे की बत्ती से जलाया जाना और भी श्रेष्ठ माना जाता है. इससे आपकी सफलता के मार्ग खुलते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular