Friday, November 15, 2024
HomeReligionपंचमुखी हनुमानजी की फोटो से दूर करें नेगेटिव एनर्जी और वास्तु दोष,...

पंचमुखी हनुमानजी की फोटो से दूर करें नेगेटिव एनर्जी और वास्तु दोष, जानें कैसे

गुमला. हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से जाना जाता है. प्रभु श्रीराम और माता सीता के प्रिय भक्त हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है. हनुमान जी को विभिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे मारुति नंदन, बजरंगबली, पवन पुत्र, वीर हनुमान, सुंदर, संकट मोचन, अंजनेय आदि. हनुमान जी को सच्चे मन से याद करने पर अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं. हनुमान जी को उनकी अपार शक्ति , भक्ति व ताकत के लिए पूजा जाता है.

घर में नकरात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती

गुमला जिला के आंजन धाम को हनुमान जी जन्मस्थली मानी जाती है. यहां ऊंची पहाड़ियों के चोटी में हनुमान जी अपनी मां अंजनी के गोद में बाल स्वरूप में विराजमान है. ऐसी दुर्लभ प्रतिमा विरले ही देखने को मिलती है. मान्यता है कि हनुमान जी आज भी धरती लोक में सशरीर उपस्थित हैं. व सच्चे मन से भक्तों के द्वारा आराध्य करने पर भक्तों के सभी संकटों का निवारण करते हैं. ऐसे में घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर में नकरात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. अक्सर लोग किसी न किसी परेशानियों से घिरे रहते हैं.

ऐसे में लोगों को अपने घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए. घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती है. घर में किसी भी चीज को रखते समय कुछ नियमों को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए. वरना लाभ के जगह हानि भी हो सकती है. नियमों का पालन नहीं करने से वास्तु से जुड़ी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को मुख्य द्वार पर लगाना शुभ होता है. इससे घर में बुरी शक्तियों को प्रवेश नहीं होता है.

इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर
आंजन धाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने लोकल 18 को बताया कि पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन घर में या घर में बने पूजा घर में इस तरह लगाएं की बजरंगबली का मुख दक्षिण दिशा में रहे या फिर हनुमान जी का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा में रहे. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर लगाने से दुःख, परेशानी दूर होती है. वहीं तस्वीर लगाते समय यह ध्यान रखें की घर के मुख्य द्वार से थोड़ा सा हट करके लगाना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है. नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता है. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं पाएगी. जिससे घर में सुख-शांति आती है.

वास्तु दोष की समस्या भी होती है दूर

दक्षिण-पश्चिम कोने में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष की जो समस्या है वह दूर होने लगती है. साथ ही व्यक्ति को उसके कार्यों में भी सफलता मिलती है. वहीं हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम, किचन आदि जगहों में नहीं लगाना चाहिए. अगर ऐसा करते हैं तो आपके कार्य में रुकावट आ सकती है. इसलिए जो भी अपने घर में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति लगाना चाहते हैं तो जगह विशेष को देखते हुए व बताए हुए अनुसार लगाएं. पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर जीवन में दुख, परेशानी व दरिद्रता आदि को दूर करने के लिए लगाई जाती है. इसलिए इसका सही दिशा में होना बेहद जरूरी है. इसलिए मुख्य द्वार से थोड़ा सा हट करके व हनुमान जी का मुख दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में रहे इसका जरूर ध्यान रखें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Gumla news, Lifestyle, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular