पूर्णिया : पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा बताते हैं कि दिसंबर का महीना व्यापार और व्यापारियों के लिए बहुत ही उत्तम महीना रहेगा. इस महीने कई राशि के जातकों को खूब लाभ होगा जबकि कुछ राशि के जातकों के लिए परेशानी बढ़ेगी लेकिन इन आसान उपायों को अपना कर आसानी से अपनी परेशानी कम कर सकते हैं.
पंडित मनोत्पल झा ने लोकल 18 से बताया कि ज्योतिष विद्या के मुताबिक कुल 9 नौ ग्रह हैं. वहीं उनका प्रभाव हर स्थान और हर जीव चाहे वह जीव हो या निर्जीव हो दोनों पर इन नौ ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. इन्हीं ग्रहों के प्रभाव से समुंदर में ज्वार भाटा आता है. उन्होंने कहा कि यह ग्रह प्रकृति के साथ जीव जंतु पर भी अपना असर दिखाता है. हालांकि उन्होंने कहा कि कुल नौ ग्रह जिसमें सूर्य, बुद्ध, मंगल, शुक्र, गुरु, शनि, चंद्र, राहु और केतु यह सभी ग्रह से प्रकृति का बदलाव होता है. जबकि उन्होंने कहा इसमें से कुछ ग्रह पाप ग्रह है जैसे कि राहु, केतु, शनि और मंगल यह पूर्ण फल देता है लेकिन अगर यह मारक हो जाये तो फिर मुसीबत लाता हैं. ऐसे में उन ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचन के लिए इन उपायों को अपना सकते है.
इन राशियों पर रहेगी शनि और राहु की नजर
यह ग्रह अगर किसी राशि के व्यापार के भाव को, आय के भाव को देख रहे हैं तो इन ग्रहों का प्रभाव पड़ता है. वही उन्होंने कहा कुंभ लग्न 5 अंक का व्यापार पर है कन्या लग्न 6 अंक पर हैं लेकिन 12 अंक पर राहु का व्यापार घर है. वही तुला 5 अंक पर है लेकिन आय के भाव पर शनि बैठा है और वृष लग्न 12 अंक पर है जिसका आय के भाव में राहु विराजमान है, जिससे शनि का प्रभाव कुंभ, तुला और वृश्चक् पर पड़ेगा जिससे उन्हें नुकसान होगा. वहीं मीन, धनु और कन्या इन राशि के जातक पर राहु का प्रभाव पड़ेगा, जिस कारण उन्हें व्यापार में नुकसान उठाने पड़ सकते है. वहीं उन्होंने कहा बाकी शेष बचें राशि के जातकों की स्तिथि सामान्य रहेगी.
इन उपायों को कर कम करें मुसीबतें
पूर्णिया के पंडित व ज्योतिष मनोत्पल झा कहते है कि कुल 12 राशि में इन कुंभ, तुला, वृश्चक, मीन, धनु और कन्या इन सभी राशि के जातक को व्यापार में शनि और राहु का असर रहने से व्यापार पर असर पड़ेगा. ऐसे शनि की दृष्टि पड़ने वाली राशि के जातक को शनिवार के दिन और मंगलवार के दिन मिट्टी के दो दीपक में सरसों तेल डालकर मंगलवार के दिन बजरंगबली मंदिर में जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ 1 या 11 शनिवार मंगलवार पाठ करें तो आपको शनिदेव की कृपा मिलेगी और मुसीबते कम होंगी.
वहीं राहु से परेशान जातक आप रोजाना 11 21 या 108 दुर्बा यानी दुबरी में पीला चंदन लगाकर गणेश जी के चरणों में जय श्री गणेशाय नमः मंत्र उच्चारण के नाम से नाम से गणेश जी के चरणों में समर्पित करें. निश्चित रूप से आपकी मुसीबते कम होगी. वही विशेष जानकारी के आप पूर्णिया के ज्योतिष मनोत्पल झा के इस नंबर +91 98356 94024 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है या पूछताछ कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 07:04 IST