Friday, November 22, 2024
HomeReligionMirror Vastu Tips घर में यहां लगाएं शीशा, खुलेगा आपका भाग्‍य, नहीं...

Mirror Vastu Tips घर में यहां लगाएं शीशा, खुलेगा आपका भाग्‍य, नहीं होगी धन की कमी

Mirror according Vastu  शीशा को हमेशा पूर्व या उत्तर की दीवार पर इस तरह लगाना चाहिए कि देखने वाले का चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर रहे. अपना चेहरा देखने के लिए गोल शीशा का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है. बेडरूम में सिर्फ उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर शीशा लगाना चाहिए. बिस्तर के ठीक सामने आइना लगाना अशुभ होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा में रखा दर्पण के साथ आपका खुशियां और सौभाग्य भी जुड़ा होता है. शीशा लगाते समय की गईं ये छोटी गलतियां वास्तु दोष पैदा कर देती हैं. अगर घर में शीशा वास्तु नियमों के हिसाब ले लगाया गया हो तो सुख-समृद्धि खिंची चली आती है.  दर्पण भाग्य के दरवाजे खोलता है. वहीं, गलत दिशा में दर्पण लगाने से घर में दरिद्रता आती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में हर एक चीज रखने की सही दिशा बताई गई है जिनका पालन करने से घर में बरकत आती है. वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे घर में कलह और धन की बर्बादी होती है, साथ ही घर में हमेशा ही बीमारियां और परेशानी लागी रहती है. घर में शीशा लगाते समय वास्तु से जुड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

वास्तु के मुताबिक, शीशा लगाने के लिए ये बातें ध्यान रखनी चाहिए:

1. शीशा हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 19:07 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular