Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionमौजीला स्वभाव और दृढ़ निश्चयी होते हैं इस मूलांक के लोग, जो...

मौजीला स्वभाव और दृढ़ निश्चयी होते हैं इस मूलांक के लोग, जो ठान लिया उसे पूरा करके ही लेते हैं दम, जानें और खासियत

Numerology Luck: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया जाता है. अंक शास्त्र में प्रत्येक जातक के लिए 01 से 09 तक के अंक निर्धारित हैं. सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य रहता है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता है. मूलांक के आधार पर ही जातक का स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके भविष्यफल के बारे में बताया जाता है.

जिन लोगों का जन्म किसी माह की 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह केतु होता है. ये लोग मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति तथा असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. ये शांत चित्त नहीं बैठ पाते सदैव कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. ये लोग सदैव बदलाव और यात्रा के लिए उत्सुक रहते हैं. इस मूलांक की खासियत News18 को बता रहे हैं कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित-

इन तारीखों में जन्मे लोगों का मूलांक

जन्मतिथि 7: डॉ. गौरव कुमार दीक्षित बताते हैं कि, वर्ष, माह और जन्मतिथि को जोड़ने पर मूलांक 7 वाले लोग आर्थिक समृद्धि चाहते हैं. गुरु का प्रतिनिधित्व करने वाला यह अंक समृद्धि की दृष्टि से अत्यंत शक्तिशाली है. इन लोगों में वित्तीय सफलता की उच्च संभावना होती है.

जन्मतिथि 16: मूलांक 7 वाले लोग आर्थिक रूप से बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनकी आर्थिक समझ अच्छी होती है. ये लोग किसी भी काम को शुरू करते हैं तो पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग बचत करने, योजना बनाने और धन का प्रबंधन करने में बेहद निपुण होते हैं.

जन्मतिथि 25: अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 7 में 25 तारीख को सबसे दमदार माना जाता है. इन लोगों में वित्तीय जानकारी का मूल्यांकन करने और बुद्धिमानी से निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. इनमें समृद्धि, धन और वित्तीय कौशल गुण जन्म के साथ ही आते हैं.

ये भी पढ़ें:  Vinayaka Chaturthi 2024: शुभ मुहूर्त में विनायक चतुर्थी आज, गणपति पूजा से सभी विघ्न होंगे दूर! पढ़ें व्रत कथा

ये भी पढ़ें:  Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में दिन के हिसाब से लगाएं भोग, प्रसन्न को जाएंगी मां दुर्गा, खोल देंगी किस्मत के ताले

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular