देवघर. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अभी दिसंबर का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में हमलोग नए साल यानि 2025 में प्रवेश कर जायेंगे. 2025 में हर जातक के ऊपर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है. किसी के ऊपर सकरात्मक प्रभाव, तो किसी राशि के ऊपर नकारात्मक प्रभाव. वहीं अंक शास्त्र भी ज्योतिषशास्त्र का ही हिस्सा माना जाता है. अंक शास्त्र के माध्यम से भी भविष्य के बारे में बतलाया जा सकता है, जिसमे जन्मतिथि उल्लेख होता है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है की किस मूलांक वाले वयक्ति का आने वाला नया साल शानदार रहने वाला है?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा की अंकशास्त्र में जन्मतिथि की विशेष भूमिका होती है और अंकशास्त्र से भी भविष्य के बारे में बताया जा सकता है. जन्मतिथि से ही मूलांक का पता चलता है. वहीं कुल 1 से 09तक मूलांक होता है और 2025 मे सभी मूलांक पर अलग अलग प्रभाव पड़ने वाला है.
ये मूलांक रहने वाले है खास 2025 में
ज्योतिषाचार्य बताते है की किसी भी महीने के 09,18 या 27 को जन्मे व्यक्ति, जिसका मूलांक 09 है. उसका आने वाला नया साल यानी 2025 बेहद शानदार रहने वाला है.यह मूलांक के स्वामी मंगल ग्रह होते है जो बेहद, चालक, ऊर्जावान और साहसी होते है.
क्या प्रभाव पड़ेगा 09 मूलांक के लोगों पर
ज्योतिषाचार्य बताते है की आने वाला नया साल में यानि 2025 मे 09 मूलांक के व्यक्ति का शानदार रहने वाला है. आर्थिक उन्नति होने वाली है. आय के नए नये स्रोत बनने वाले है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो दोगुनी लाभ की योग है. जगह,जमीन, फ्लैट, वाहन इत्यादि खरीद सकते हैं. सोचा हुआ हर कार्य पूर्ण होगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सफलता का योग है.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Deoghar news, Horoscope Today, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.