देवघर: शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी इस बार विशेष है. इस दिन महागौरी की पूजा आराधना की जाती है. इस साल महा अष्टमी 11 अक्टूबर को है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल महा अष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे शुभ संयोग रहेंगे. साथ ही एक और योग का निर्माण हो रहा है, जिसके प्रभाव से खासकर तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. कौन सी हैं ये तीन राशि, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि करीब 50 वर्षों के बाद शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं. ग्रह गोचर की बात करें तो बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण कर रहे हैं. ये तीन योग तीन राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. इन तीन राशियों पर देवी दुर्गा की कृपा बरसेगी.
ये हैं वो तीन भाग्यशाली राशियां
मेष: इस राशि के जातकों के ऊपर नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. व्यापार में तरक्की हो सकती है. फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
कर्क: इस राशि के जातकों के ऊपर नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग है. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी वाले छात्रों को सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. व्यापार में धन निवेश करते हैं तो दोगुने लाभ की प्राप्ति होगी. मानसिक तनाव दूर होने वाला है.
कन्या: इस राशि के जातकों के ऊपर नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. हर समय हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर में पूजा पाठ हवन इत्यादि संपन्न हो सकता है, जो जातक शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं उनके लिए सफलता का योग है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Navratri festival
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 09:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.